Covid-19: लॉकडाउन में ढील के बाद दिल्ली में खराब हुए हालात, 24 घंटे में बढ़े 14 नए कंटेनमेंट जोन

By सुमित राय | Published: May 23, 2020 11:17 AM2020-05-23T11:17:32+5:302020-05-23T11:36:29+5:30

दिल्ली में लॉकडाउन में ढील के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस कारण पिछले 24 घंटे में यहां 14 नए कंटेनमेंट जोन बढ़े हैं।

Covid-19: Delhi govt demarcates 14 new containment zones, total goes up to 92 | Covid-19: लॉकडाउन में ढील के बाद दिल्ली में खराब हुए हालात, 24 घंटे में बढ़े 14 नए कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में 14 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ने के बाद कुल कंटेनमेंट की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 92 हो गई है।दिल्ली में अब तक 12319 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।दिल्ली में 5897 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। लॉकडाउन में छूट के बाद हालात ज्यादा खराब होते जा रहे हैं और दिल्ली में 14 कंटेनमेंट जोन बढ़ गए हैं, जिसके बाद दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 92 हो गई है।

कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में 6 नए कंटेनमेंट जोन जोड़े गए हैं, जिनमें से तीन तीन विकासपुरी में, दो पालम में और एक कांगनहेड़ी गांव में स्थित हैं। दक्षिणी-पश्चिमी जिले के छह क्षेत्रों के अलावा उत्तर पश्चिम जिले में ईई-ब्लॉक जहांगीरपुरी, ई 2 ब्लॉक जहांगीरपुरी, आजादपुर का लाल बाग, डी -1 ब्लॉक जहांगीरपुरी, जेजे कैंप बादली, सी-ब्लॉक मंगोलपुरी, नाहरपुर गांव और दक्षिण-पूर्व जिले में सनलाइट कॉलोनी -1 है।

दिल्ली के 14 नए कंटेनमेंट जोन इस प्रकार हैं

1. A-28, दीप एनक्लेव, पार्ट-2, विकासपुरी
2. RZ-535/11, गली नम्बर-46, साध नगर, पालम कॉलोनी
3. हाउस नम्बर- 667, गली नम्बर-3, गांव कंगनहेरी
4. फ्लैट नम्बर-102, DG3 ब्लॉक, विकासपुरी
5. J-106, पूरन नगर, मेन रोड, मेट्रो पिलर नम्बर 33 के पास, पालम कॉलोनी
6. F-204, विकासपुरी
7. हाउस नम्बर- 23 से 156, 15 से 191 और 230 से 233, सनलाइट कॉलोनी- 1
8. EE-ब्लॉक जहांगीरपुरी
9. हाउस नम्बर-690, लालबाग, आजादपुर
10. E-2 ब्लॉक, जहांगीरपुरी
11. D-1 जहांगीरपुरी
12. N-116, जेजे कैम्प, बादली
13. हाउस नम्बर- 92 से 212, नाहरपुर गांव
14. X-ब्लॉक, मंगोलपुरी

दिल्ली में 12319 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार दिल्ली में अब तक 12319 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 208 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दिल्ली में 5897 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

English summary :
Coronavirus infection continues to grow in the country and capital Delhi and till now more than 12 thousand people have been infected by this epidemic. Things are getting worse after the relaxation of lockdown and 14 Containment Zones have increased in Delhi, after which the total number of Containment Zones in Delhi has increased to 92.


Web Title: Covid-19: Delhi govt demarcates 14 new containment zones, total goes up to 92

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे