Corona Update: भारत में कोविड-19 के मामले 58 लाख के पार

By भाषा | Published: September 25, 2020 01:59 PM2020-09-25T13:59:25+5:302020-09-25T13:59:25+5:30

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 86,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 58,18,570 हो गए।

Covid-19 cases in India cross 58 lakhs | Corona Update: भारत में कोविड-19 के मामले 58 लाख के पार

कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो)

Highlightsपिछले 24 घंटे में 1,141 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 92,290 हो गई।आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 47,56,164 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।कोविड-19 से रोगियों की मृत्यु की दर 1.59 प्रतिशत है।

नयी दिल्ली: भारत में लगातार पांचवे दिन कोविड-19 के 90 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कोरोना वायरस के कुल मामले शुक्रवार को 58 लाख के पार चले गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक 47 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं।

देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.74 प्रतिशत है। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 86,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 58,18,570 हो गए।

वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,141 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 92,290 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 47,56,164 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से रोगियों की मृत्यु की दर 1.59 प्रतिशत है। उसके अनुसार देश में अभी 9,70,116 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 16.67 प्रतिशत हैं।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 24 सितम्बर तक कुल 6,89,28,440 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 14,92,409 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में जिन 1,141 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 459 लोग महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा पंजाब के 76, उत्तर प्रदेश के 67, तमिलनाडु के 66, कर्नाटक के 65, पश्चिम बंगाल के 62, आंध्र प्रदेश में 52, मध्य प्रदेश के 45 और दिल्ली के 36 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 92,290 लोगों की मौत हुई है। इनमें सर्वाधिक 34,345 लोग महाराष्ट्र के थे। वहीं, तमिलनाडु के 9,076, कर्नाटक के 8,331, आंध्र प्रदेश के 5,558, उत्तर प्रदेश के 5,366, दिल्ली के 5,123, पश्चिम बंगाल के 4,606, गुजरात के 3,381, पंजाब के 3,066 और मध्य प्रदेश के 2,122 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ''हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है।’' 

Web Title: Covid-19 cases in India cross 58 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे