दिल्ली: बंगाली मार्केट में पेस्ट्री शॉप की छत पर मौजूद थे 35 वर्कर, दो में मिले कोरोना के लक्षण, दुकानदार पर एफआईआर दर्ज

By सुमित राय | Published: April 9, 2020 02:33 PM2020-04-09T14:33:17+5:302020-04-09T14:33:17+5:30

बंगाली मार्केट में दुकानों के आसपास घरों में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसके बाद 325 घरों में 2000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

COVID-19 cases in Delhi: An FIR has been filed against Bengali Pastry Shop after 35 workers found on shop Roof | दिल्ली: बंगाली मार्केट में पेस्ट्री शॉप की छत पर मौजूद थे 35 वर्कर, दो में मिले कोरोना के लक्षण, दुकानदार पर एफआईआर दर्ज

दिल्ली में कोरोना के कारण 20 इलाकों को सील किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस जब बंगाली मार्केट को बंद करा रही थी, तब बंगाली पेस्ट्री शॉप की छत पर 35 वर्कर पाए गए।पुलिस ने बताया कि दो वर्कर्स में कोरोना के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 20 इलाकों को सील कर कर दिया गया। इसके साथ ही लुटियन दिल्ली में स्थित बंगाली मार्केट को भी बंद कराया गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। 

पुलिस जब बंगाली मार्केट को बंद करा रही थी, तब बंगाली पेस्ट्री शॉप की छत पर 35 वर्कर पाए गए, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। इसके बाद दुकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस ने जानकारी दी है कि वर्कर्स में से दो में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि बाकि लोगों को एक क्वारनटीन सेंटर में रखा गया है।

बता दें कि बंगाली मार्केट में दुकानों के आसपास स्थित घरों से कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। एनडीएमसी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे बंगाली मार्केट इलाके की स्क्रीनिंग की है। इस दौरान कुल 325 घरों में 2000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 669 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। देशभर में कोरोना वायरस के 5700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी के कारण 166 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: COVID-19 cases in Delhi: An FIR has been filed against Bengali Pastry Shop after 35 workers found on shop Roof

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे