राजस्थान: महज 9 दिन में बढ़े 10 हजार से अधिक केस, राज्य में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या 50 हजार के पार

By धीरेंद्र जैन | Published: August 8, 2020 07:39 PM2020-08-08T19:39:57+5:302020-08-08T19:44:05+5:30

राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 16 लाख 78 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 50656 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं।

Covid-19 cases cross 50,000-mark in Rajasthan, death toll rises to 767 | राजस्थान: महज 9 दिन में बढ़े 10 हजार से अधिक केस, राज्य में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या 50 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना से अब तक 776 मरीजों की जान जा चुकी है।

Highlightsराजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है।राजस्थान में मिले 499 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेष का आंकड़ा बढ़कर 50656 हो गया है।

जयपुर: राजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ांे के अनुसार प्रदेश में मिले 499 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेष का आंकड़ा बढ़कर 50656 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 91 मामले अलवर में सामने आए। वहीं, कोटा में 85, नागौर में 52, उदयपुर में 47, अजमेर में 46, जयपुर में 42, बाड़मेर में 27, सीकर में 26, बांसवाड़ा में 25, झुंझुनू में 19, डूंगरपुर में 18, झालावाड़ में 11, टोंक में 7, बीकानेर में 2, चित्तौड़गढ़ में 1 नया कोरोना संक्रमित मिला। वहीं, 9 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या प्रदेष में बढ़कर 776 हो गई। शुक्रवार को भी प्रदेष में 1161 नये कोरोना मरीज मिले थे। राजस्थान में 30 जुलाई को 40 हजार कोरोना मरीजों की संख्या थी जो महज 9 दिन में बढ़कर 50 हजार के पार हो गई है।  

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 16 लाख 78 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 50656 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 36310 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 776 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 13570 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 7817 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 6294 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 5137, पाली में 2959, भरतपुर में 2844, कोटा में 2560, अजमेर में 2449, बीकानेर में 2439, बाड़मेर में 1685, नागौर में 1669, उदयपुर में 1565, धौलपुर में 1460, सीकर में 1293, जालौर में 1239, सिरोही में 944, भीलवाड़ा में 942, झालावाड़ में 753, चूरू में 717, डूंगरपुर में 707, राजसमंद में 698 और झुंझुनूं में अब तक 692 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

जबकि, करौली में 383, टोंक में 377, चित्तौड़गढ़ में 371, दौसा में 348, श्रीगंगानगर में 319, सवाई माधोपुर में 280, बांसवाड़ा में 272, बूंदी में 252, जैसलमेर में 252 (इनमें 14 ईरान से आए), हनुमानगढ़ में 240, बारां में 227 और प्रतापगढ़ में 198 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। इसके अलावा बीएसएफ के 85 जवान और दूसरे राज्यों से आए 189 लोग भी कोरोना पाॅजीटिव पाए जा चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 776 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 214 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 82, भरतपुर में 56, अजमेर में 55, कोटा में 41, बीकानेर में 48, नागौर में 34, पाली में 31, अलवर में 23, धौलपुर में 18, उदयपुर में 13, बाड़मेर में 12, सवाई माधोपुर, सीकर और सिरोही में 11-11, राजसमंद में 9, बारां-भीलवाड़ा में 8-8, करौली में 7, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, जालौर और टोंक में 4-4, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 मरीज की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों से राजस्थान आए 38 मरीजों की भी कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

आपको बतादें कि राजस्थान में कोरोना का पहला मामला 3 मार्च को सामने आया था और तीन माह से अधिक समय (95 दिन) लगे 10 हजार मरीज होने में। लेकिन इसके बाद महज 30 दिन यानि 5 जुलाई को राज्य में मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंची। फिर 30 हजार तक पहुचनें मे केवल 15 दिन लगे और 20 जुलाई को संक्रमितों की संख्या 30 हजार हो गई। इसके बाद केवल 10 दिन में 10 हजार केस बढ़े एवं 30 जुलाई को आंकड़ा 40  हजार के पार पहुंच गया और अब केवल 9 दिन में यह आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। 

Web Title: Covid-19 cases cross 50,000-mark in Rajasthan, death toll rises to 767

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे