Covid-19: आज राजस्थान में 93 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 897 हुई

By भाषा | Published: April 13, 2020 10:24 PM2020-04-13T22:24:38+5:302020-04-13T22:24:38+5:30

जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 370 मामले सामने आ चुके हैं।

Covid-19: 93 new cases in Rajasthan, total number increased to 897 | Covid-19: आज राजस्थान में 93 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 897 हुई

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान में ईरान से लाये गये 958 लोगों सहित 31,804 लोगों के नमूने लिये गये और 897 लोग संक्रमित पाये गये।राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।  

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 897 हो गयी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में 29, भरतपुर में 11,जोधपुर में 31, कोटा में 9, बांसवाड़ा में 7, दौसा में तीन, झालावाड़ में एक और ईरान से लाये गये लोगों में से दो लोग जैसलमेर में संक्रमित हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 54 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 370 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में ईरान से लाये गये 958 लोगों सहित 31,804 लोगों के नमूने लिये गये और 897 लोग संक्रमित पाये गये जबकि 28,657 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

2,250 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। राज्य के 33 जिले में से 25 जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है, सभी 841 लोग इन्हीं जिलों के हैं।

वहीं, दो इतावली और ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराये गये 54 लोगों के संक्रमित होने के साथ राज्य में अब तक कुल 897 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।  

Web Title: Covid-19: 93 new cases in Rajasthan, total number increased to 897

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे