Coronavirus: केरल में कोरोना के 36 मरीज हुए ठीक, केवल दो नए मामले आए सामने

By भाषा | Published: April 13, 2020 05:47 AM2020-04-13T05:47:52+5:302020-04-13T05:47:52+5:30

राज्य में कुल 179 लोग ठीक हो चुके हैं। केरल में 194 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। शैलजा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''आज ठीक हुए 36 रोगियों में से कासरगोड के 28, मलप्पुरम के छह और कोझिकोड़ तथा इडुक्की जिले का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

COVID-19: 36 patients cured in Kerala, only two new cases reported | Coronavirus: केरल में कोरोना के 36 मरीज हुए ठीक, केवल दो नए मामले आए सामने

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेरल में रविवार को कोविड-19 के लगभग 36 रोगियों के ठीक होने और केवल दो नये मामले सामने आने से राज्य को बड़ी राहत मिली है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। केरल में एक दिन ठीक हुए रोगियों की यह सबसे बड़ी संख्या है। अब तक केवल दो नये मामले सामने आए हैं।

केरल में रविवार को कोविड-19 के लगभग 36 रोगियों के ठीक होने और केवल दो नये मामले सामने आने से राज्य को बड़ी राहत मिली है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी।

केरल में एक दिन ठीक हुए रोगियों की यह सबसे बड़ी संख्या है। अब तक केवल दो नये मामले सामने आए हैं। कन्नूर और पथनमथिट्टा जिले में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ये दोनों हाल ही में विदेश से लौटे थे।

राज्य में कुल 179 लोग ठीक हो चुके हैं। केरल में 194 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। शैलजा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''आज ठीक हुए 36 रोगियों में से कासरगोड के 28, मलप्पुरम के छह और कोझिकोड़ तथा इडुक्की जिले का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 194 रोगियों का इलाज चल रहा है। केरल में कम से कम 179 लोग ठीक हो गए हैं।''

उन्होंने कहा कि पथनमथिट्टा में संक्रमित पाया गया व्यक्ति हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से जबकि कन्नूर का निवासी दूसरा व्यक्ति दुबई से लौटा था। राज्य में अबतक 14,989 लोगों के नमूनों को जांच के लिये भेजा गया है।

Web Title: COVID-19: 36 patients cured in Kerala, only two new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे