राजस्थान में सामने आए कोरोना के 144 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 7680

By धीरेंद्र जैन | Published: May 27, 2020 07:05 PM2020-05-27T19:05:38+5:302020-05-27T19:05:38+5:30

जयपुर प्रदेश में कोरोना संक्रमण और संक्रमितों की मौत के मामले में शीर्ष पर है। साथ ही अब तक 25 डाॅक्टर और 40 नर्सिंगकर्मियों सहित 97 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पाॅजीटिव मिले चुके हैं। वहीं केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के मामले में जयपुर को देश की तीन अन्य शहरों सहित रोल मॉडल चुना है।

Covid-19: 144 new cases of corona reported in Rajasthan, number of infected is 7680 | राजस्थान में सामने आए कोरोना के 144 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 7680

जयपुर में कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 172 पर पहुंच गया।

Highlightsराजस्थान में आज अब तक 144 नये पाॅजीटिव सामने आ चुके हैंराजस्थान में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7680 पर पहुंच गई है।

जयपुर: राजस्थान में आज अब तक 144 नये पाॅजीटिव सामने आ चुके हैं। जिन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7680 पर पहुंच गई है। आज अब तक पाॅजीटिव पाए गये लोगों में सर्वाधिक 64 मामले झालावाड के हैं। वहीं कोटा में 18, जयपुर में 15, जोधपुर में 13, नागौर में 12, भरतपुर में 8, सीकर में 7, झुंझुनू में 2, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, करौली और दौसा में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं, प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 172 पर पहुंच गया। इनमें सर्वाधिक 87 मौतें जयपुर में हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1877 (2 इटली के नागरिक) मामले जयपुर में मिले हैं। वहीं, जोधपुर में 1338 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 517, नागौर में 416, कोटा में 414, पाली में 360, डूंगरपुर में 332, अजमेर में 309, चित्तौड़गढ़ में 174, टोंक में 159, सीकर में 158, जालौर में 154, भरतपुर में 151, सिरोही में 139, झालावाड़ में 135, भीलवाड़ा में 128, राजसमंद में 126, झुंझुनूं में 98, बाड़मेर में 91, बीकानेर में 86, चूरू-बांसवाड़ा में 85-85, जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए), अलवर में 51, दौसा में 46, धौलपुर में 43, सवाई माधोपुर में 19, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 11, बारां में 5 के अतिरिक्त श्रीगंगानगर में 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान आए 12 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 172 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 87 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, अजमेर, पाली और नागौर में 6-6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान आए तीन लोगों की भी मौत हो चुकी है।

एक ओर जहां जयपुर प्रदेश में कोरोना संक्रमण और संक्रमितों की मौत के मामले में शीर्ष पर है। साथ ही अब तक 25 डाॅक्टर और 40 नर्सिंगकर्मियों सहित 97 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पाॅजीटिव मिले चुके हैं। वहीं केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के मामले में जयपुर को देश की तीन अन्य शहरों सहित रोल मॉडल चुना है। तीन अन्य शहर इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरु भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले केंद्र द्वारा कोरोना के सर्वाधिक संक्रमित और न्यूनतम मृत्यु दर वाले शहरों के नगर निकायों के साथ हुई बैठक में यह पाया गया कि जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रित किया है। जयपुर में घर-घर सर्वे करवाकर और संक्रमितों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का पता लगाकर कोरोना को कंट्रोल किया। साथ ही सुपर स्प्रेडर्स जैसे फल-सब्जी और किराना वालों को सीमित संख्या में लाइसेंस जारी कर फेरी वालों से घरों तक संक्रमण को फैलने से भी रोकने की दिशा में बेहतर कार्य किया।

Web Title: Covid-19: 144 new cases of corona reported in Rajasthan, number of infected is 7680

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे