राजस्थान में कोरोना के 131 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या हुई 12532, जयपुर में रात में भी भारी वाहनों की नो एंट्री

By धीरेंद्र जैन | Published: June 14, 2020 06:45 PM2020-06-14T18:45:04+5:302020-06-14T18:45:04+5:30

राजस्थान में कोरोना से अब तक 286 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 128 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में भारी वाहनों की अब रात में भी नो एंट्री रहेगी। पुलिस परमिशन के बाद ही उन्हे शहर में प्रवेश मिलेगा।

Covid-19: 131 corona new cases in Rajasthan, no entry of heavy vehicles at night in Jaipur | राजस्थान में कोरोना के 131 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या हुई 12532, जयपुर में रात में भी भारी वाहनों की नो एंट्री

राजस्थान में कोरोना से अब तक 286 लोग जान गंवा चुके हैं।

Highlightsराजस्थान में आज मिले को 131 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 12532  हो गया है।प्रदेश की राजधानी जयपुर में भारी वाहनों की अब रात में भी नो एंट्री रहेगी।

जयपुर: राजस्थान में आज मिले को 131 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 12532  हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 40 मामले धौलपुर में मिले हैं। इसके अतिरिक्तं, भरतपुर में 34, जयपुर में 15, अलवर में 12, बीकानेर में 9, नागौर में 5, दौसा और सवाई माधोपुर में 3-3, उदयपुर में 2, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और करौली में 1-1 पॉजिटिव मिला। वहीं, राज्य के बाहर से आए 4 लोग भी संक्रमित मिले। साथ ही प्रदेश में 4 लोगों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 286 पहुंच गया।
 
प्रदेश की राजधानी जयपुर में भारी वाहनों की अब रात में भी नो एंट्री रहेगी। पुलिस परमिशन के बाद ही उन्हे शहर में प्रवेश मिलेगा। में अब रात को टोंक रोड, अजमेर रोड पर 200 फीट, सीकर रोड पर रोड नंबर 12, दिल्ली और आगरा रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर से शहर की तरफ रात को आने वाले भारी वाहन भी बंद रहेंगे। जबकि झोटवाडा, विश्वकर्मा, दुर्गापुरा और मालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र में अनुमति के समय में वाहन बिना पास के आ-जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त सेना, पुलिस और राजकीय उपक्रमों के वाहन, अति आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन शहर में आ सकेंगे।

2200 सेंपल चेन्नई भिजवाये गए 

केन्द्र सरकार की ओर से भेजी गई आसीएमआर की टीमों ने प्रदेश के पांच जिलों से लगभग 2200 सेंपल लेकर चेन्नई जांच के लिए भिजवाये हैं। सैंपल अति संक्रमित जयपुर और  जोधपुर से  तथा कम संक्रमित जालौर, दौसा और राजसमंद से लिये गये है। इनकी रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा की प्रदेश में कहा कम्युनिटी संक्रमण का अधिक खतरा है।

उल्लेखनीय शनिवार को कुल 333 केस सामने आए। जोधपुर में सर्वाधिक 75, पाली में 62, भरतपुर में 39, जयपुर में 27, सीकर में 16, धौलपुर में 14, सिरोही में 13, झुंझुनू में 12, नागौर और अजमेर में 11-11, जालौर में 8, दौसा और चूरू में 7-7, बाड़मेर में 5, उदयपुर, करौली, अलवर, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, झालावाड़,  जैसलमेर और टोंक में 2-2, सवाई माधोपुर, गंगानगर और भीलवाड़ा में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। दूसरे राज्य से आए 2 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, प्रदेश में 10 की मौत भी हो गई।  

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 5 लाख 84 हजार से अधिक सैंपलों की जांच के बाद कुल 12532 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 9337 लोग कोरोना को मात देकर रिकवर हो चुके है। वर्तमान में राजस्थान में केवल 2782 एक्टिव केस ही शेष हैं।

जानें क्या है राजस्थान के जिलों का हाल?

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2522 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2076 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 971, पाली में 749, उदयपुर में 602, कोटा में 545, नागौर में 543, अजमेर में 415, डूंगरपुर में 388, सीकर में 364, झालावाड़ में 342, सिरोही में 279, अलवर में 262, झुंझुनूं में 214, चित्तौड़गढ़ में 200, जालौर में 193, भीलवाड़ा में 188, चूरू में 187, टोंक में 180, राजसमंद में 166, धौलपुर में 150, बीकानेर में 130 और बाड़मेर में 122 मरीज मिल चुके हैं। वहीं जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, दौसा में 86, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 58, करौली में 40, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 20, बूंदी में 9 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 64 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।  

राजस्थान में कोरोना से अब तक 286 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 128 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, भरतपुर में 17, अजमेर में 12, नागौर में 8, पाली में 7, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, गंगानगर, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 18 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Web Title: Covid-19: 131 corona new cases in Rajasthan, no entry of heavy vehicles at night in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे