बिहार में रिकॉर्ड, आज एक साथ 1820 मरीज, संक्रमितों की संख्या 33511, रोहतास 101 और पटना 561 केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 24, 2020 02:31 PM2020-07-24T14:31:48+5:302020-07-24T17:31:01+5:30

बिहार में आज एक साथ 1820 मरीज की मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 33511 हो गई है। रोहतास 101 और पटना 561 मरीज मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हर जिले में लगातार मामला बढ़ रहा है।

COVID 1820 new cases reported Bihar taking the total number of cases to 33511 State Health Department | बिहार में रिकॉर्ड, आज एक साथ 1820 मरीज, संक्रमितों की संख्या 33511, रोहतास 101 और पटना 561 केस

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हर जिले में लगातार मामला बढ़ रहा है। (file photo)

Highlightsसंक्रमण के कुल मामले शुक्रवार को बढ़कर 12,87,945 पर पहुंच गए जबकि 8,17,208 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में इस महामारी से 740 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 30,601 हो गई है। उत्तराखंड, झारखंड और पुडुचेरी में तीन-तीन जबकि छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और गोवा में एक-एक शख्स की जान गई।

पटनाः बिहार में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है। रोज मामले बढ़ते जा रहा है। बिहार में आज एक साथ 1820 मरीज की मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 33511 हो गई है। रोहतास 101 और पटना 561 मरीज मिले हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हर जिले में लगातार मामला बढ़ रहा है। राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है. यहां पर कोरोना कंट्रोल नहीं हो रहा है। आज फिर कोरोना के 561 नए मरीज मिले हैं. पटना में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4786 पर पहुंच गया है। 2273 कोरोना के एक्टिव केस है। 35 लोगों की मौत कोरोना से सिर्फ पटना जिले में हो चुकी है।

कई थानों के थानेदार और दारोगा खुद होम क्वॉरेंटाइन हैं. इसके कारण पटना में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है। हालात ऐसे हो गये हैं कि पटना के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए जगह कम पड़ रहा है। कही जगह है भी तो पर्ची कटाने में तीन घंटा का समय लग रहा है।

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 49,310 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले शुक्रवार को बढ़कर 12,87,945 पर पहुंच गए जबकि 8,17,208 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में इस महामारी से 740 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 30,601 हो गई है। देश में अब भी 4,40,135 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अभी तक 63.45 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बीते 24 घंटों में जिन 740 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 298 की महाराष्ट्र, 97 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 61 की आंध्र प्रदेश, 34 की पश्चिम बंगाल, 28 की गुजरात, 26-26 की उत्तर प्रदेश और दिल्ली, 11 की राजस्थान, 10 की मध्य प्रदेश और नौ-नौ मरीजों की मौत जम्मू कश्मीर और तेलंगाना में हुई। पंजाब में आठ लोगों की मौत हुई जबकि असम, ओडिशा और हरियाणा में छह-छह, केरल में पांच, उत्तराखंड, झारखंड और पुडुचेरी में तीन-तीन जबकि छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और गोवा में एक-एक शख्स की जान गई।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत, 375 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 598 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 375 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 33,595 हो गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जोधपुर में दो, नागौर व बाड़मेर में एक-एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 598 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 76, भरतपुर में 46, कोटा और बीकानेर में 30-30,अजमेर में 28, पाली में 24, नागौर में 22, और धौलपुर में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 375 नये मामले सामने आये। इनमें अलवर में 224, अजमेर में 48, जयपुर में 32, उदयपुर में 15 व झुंझुनू तथा बारां में 11 -11 नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 42 नए मामले, कुल संख्या 991 हुई

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 991 हो गए हैं। इन नए मामलों में सेना के तीन जवान भी शामिल है। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि नए मामलों में से सबसे अधिक 33 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स में सामने आए।

इसके बाद नमसाई जिले में चार, पश्चिम सियांग में तीन, लोअर दिबांग वैली और पापुम परे में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 654 मरीजों का इलाज जारी है और 334 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं इससे तीन लोगों की जान भी गई है।

जम्पा ने कहा, ‘‘ राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 35 प्रतिशत है।’’ अभी तक यहां 48,800 नमूनों की जांच की गई है। जम्पा ने बताया कि नए मामलो में पश्चिमी सियांग के तीन सैन्य कर्मी भी शामिल हैं। वे हाल ही में गुवाहाटी से लौटे थे और एक पृथक केन्द्र में ही ठहरे थे। उन्हें सेना के लिकाबली स्थित कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

आईसीएमआर के अनुसार 23 जुलाई तक कुल 1,54,28,170 नमूनों की जांच की गई

आईसीएमआर के अनुसार 23 जुलाई तक कुल 1,54,28,170 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,52,801 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। अभी तक इस महामारी से मरने वाले कुल 30,601 लोगों में से सबसे अधिक 12,854 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 3,745, तमिलनाडु में 3,232, गुजरात में 2,252, कर्नाटक में 1,616, उत्तर प्रदेश में 1,289, पश्चिम बंगाल में 1,255, आंध्र प्रदेश में 884 और मध्य प्रदेश में 780 लोगों की मौत हुई।

राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 594, तेलंगाना में 447, हरियाणा में 378, जम्मू कश्मीर में 282, पंजाब में 277, बिहार में 217, ओडिशा में 114, असम में 70, झारखंड में 67, उत्तराखंड में 60 और केरल में 50 मरीजों की जान गई। पुडुचेरी में 34, छत्तीसगढ़ में 30, गोवा में 29, चंडीगढ़ में 13, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में 10, मेघालय में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव तथा लद्दाख में दो-दो लोगों की मौत हुई। 

मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को पहले से अन्य बीमारियां भी थी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को पहले से अन्य बीमारियां भी थी। संक्रमण के सबसे अधिक 3,47,502 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद तमिलनाडु में 1,92,964, दिल्ली में 1,27,364, कर्नाटक में 80,863, आंध्र प्रदेश में 72,711, उत्तर प्रदेश में 58,104, गुजरात में 52,477 और पश्चिम बंगाल में 51,757 मामले सामने आए। तेलंगाना में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 50,826, राजस्थान में 33,220, बिहार में 31,980, हरियाणा में 28,975, असम में 28,791 और मध्य प्रदेश में 25,474 हो गई।

ओडिशा में 21,099, जम्मू कश्मीर में 16,429, केरल में 16,110 जबकि पंजाब में 11,739 लोग संक्रमित पाए गए। झारखंड में संक्रमण के 6,975, छत्तीसगढ़ में 6,254, उत्तराखंड में 5,445, गोवा में 4,350, त्रिपुरा में 3,656, पुडुचेरी में 2,420, मणिपुर में 2,115, हिमाचल प्रदेश में 1,834 और लद्दाख में 1,210 मामले सामने आए। नगालैंड में 1,174, अरुणाचल प्रदेश में 991, चंडीगढ़ में 800 और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 770 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मेघालय में महामारी के 534, सिक्किम में 460, मिजोरम में 332 जबकि अंडमान और निकोबार में 240 मामले सामने आए। मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’ 

Web Title: COVID 1820 new cases reported Bihar taking the total number of cases to 33511 State Health Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे