महाराष्ट्र से सटे मध्य प्रदेश के 12 जिलों की सीमाएं सील, शिवराज सरकार ने लिया फैसला

By शिवअनुराग पटैरया | Published: February 25, 2021 08:06 PM2021-02-25T20:06:51+5:302021-02-25T20:08:09+5:30

महाराष्ट्र में रोजाना सर्वाधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, केरल में 4,106 और पंजाब में 558 नए मामले सामने आए हैं।

covid 12 districts of Madhya Pradesh adjacent Maharashtra seal the borders Shivraj government decided | महाराष्ट्र से सटे मध्य प्रदेश के 12 जिलों की सीमाएं सील, शिवराज सरकार ने लिया फैसला

अब तक हुए टीकाकरण में आठ राज्यों में 56 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हुआ है।  (file photo)

Highlightsटीकाकरण अभियान शुरू होने के 40वें दिन कल 5,03,947 लोगों को टीका लगाया गया।2,16,915 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।2,87,032 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई।

भोपाल: महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से सटे सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट समेत 12 जिलों की सीमाएं सील कर दी हैं।

छिंदवाड़ा जिला तथा कुछ अन्य सीमाओं पर महाराष्ट्र से आने वालों के लिए संक्रमण की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। वहीं अन्य सीमाओं पर अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। एमपी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सभी जिला प्रशासनों व जिला स्तर पर कार्यरत आपदा प्रबंधन समितियों को जरूरी फैसले लेने की छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि बढ़ते संक्रमण के खतरों को टालने के लिए भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू या अन्य उपाय के लिए शुक्रवार को विचार किया जाएगा।

भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,51,708

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,51,708 है और इस संख्या में वृद्धि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे कुछ राज्यों में संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि की वजह से हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में महामारी के 16,738 नए मामले सामने आए हैं और इनमें से 89.57 प्रतिशत मामले सात राज्यों से हैं।

केंद्र ने संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारणों का पता लगाने और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के समन्वय के लिए केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और जम्मू कश्मीर में बहुविभागीय टीम तैनात की हैं। वायरस के प्रसार की कड़ी तोड़ने के लिए केंद्र ने केंद्रशासित प्रदेशों से भी त्वरित कदम उठाने को कहा है।

केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को प्रभावित जिलों में जांच बढ़ाने की सलाह दी है तथा कहा है कि संक्रमित व्यक्तियों को पृथक किया जाए/अस्पतालों में भर्ती किया जाए तथा उनके करीबी संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जाए। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उभरती स्थिति के बारे में जिलों के अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा करने की सलाह भी दी गई है और यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि अब तक अर्जित लाभ व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।

देश में कुल संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है। 25 फरवरी तक कुल संक्रमण दर 5.17 प्रतिशत है। आज सुबह सात बजे तक देश में 2,64,315 सत्रों में कोविड रोधी टीकाकरण करा चुके लोगों की कुल संख्या 1,26,71,163 हो गई है। इनमें 65,47,831 लाख स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 16,16,348 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) और अग्रिम पंक्ति के 45,06,984 कर्मी (पहली खुराक) शामिल हैं।

Web Title: covid 12 districts of Madhya Pradesh adjacent Maharashtra seal the borders Shivraj government decided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे