भारत बायोटेक ने दिल्ली को कोवैक्सीन देने से किया इनकार, सप्लाई बंद होने के कारण 100 सेंटर होने जा रहे बंद

By अमित कुमार | Published: May 12, 2021 03:30 PM2021-05-12T15:30:02+5:302021-05-12T15:30:02+5:30

Covaxin centres in Delhi closed: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र पर एक बार फिर वैक्सीन को राज्य तक नहीं पहुंचाने की बात कही है।

Covaxin centres in Delhi closed as Bharat Biotech declined to provide doses Deputy CM Manish Sisodia | भारत बायोटेक ने दिल्ली को कोवैक्सीन देने से किया इनकार, सप्लाई बंद होने के कारण 100 सेंटर होने जा रहे बंद

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsमनीष सिसोदिया ने कहा कि कोवैक्सीन नहीं मिलने के कारण लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाएगा।कोवैक्सीन की सप्लाई अब दिल्ली में बंद है।कोवैक्सीन की आपूर्ति न होने से दिल्ली में कई केंद्र बंद करने पड़े हैं।

Covaxin centres in Delhi closed: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को सूचित किया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी को कोवैक्सीन की “अतिरिक्त” खुराकें नहीं उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोवैक्सीन का भंडार समाप्त हो गया है और नतीजतन 17 स्कूलों में बनाए गए करीब 100 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा है। 

सिसोदिया ने कहा, “कोवैक्सीन निर्माता ने एक पत्र में कहा कि वह अनुपलब्धता के चलते दिल्ली सरकार को संबंधित सरकारी अधिकारी के निर्देश के तहत खुराकें उपलब्ध नहीं करा सकता है। इसका मतलब केंद्र सरकार टीके की आपूर्ति को नियंत्रित कर रही है।” उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को टीकों का निर्यात रोकना चाहिए और व्यापक पैमाने पर उत्पादन के लिए देश में दो टीका उत्पादकों के टीका फॉर्मूले को अन्य कंपनियों के साथ साझा करना चाहिए। 

उन्होंने केंद्र सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध टीकों को भारत में उपयोग के लिए उपलब्ध कराने तथा तीन महीने के भीतर हर किसी को टीका लगाने का राज्यों को निर्देश देने का भी आग्रह किया। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने कहा कि अगर टीके की आपूर्ति नहीं की गई तो दिल्ली सरकार को मंगलवार शाम के बाद उन टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा, जहां 18-44 आयुवर्ग के लोगों को कोवैक्सीन की खुराक दी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इस आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए दिल्ली के पास उपलब्ध कोवैक्सीन टीके का भंडार मंगलवार शाम तक समाप्त हो जाएगा जबकि कोविशील्ड टीके का भंडार चार दिन तक चल सकता है। दिल्ली के टीकाकरण बुलेटिन को जारी करते हुए आतिशी ने कहा, '' सोमवार सुबह तक दिल्ली के पास 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिए टीके की 2.74 लाख खुराक उपलब्ध थीं।'' (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Covaxin centres in Delhi closed as Bharat Biotech declined to provide doses Deputy CM Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे