विमान पेशाब मामला: शंकर मिश्रा को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, एयर इंडिया विमान में महिला पर पेशाब करने का है आरोपी

By अंजली चौहान | Published: January 31, 2023 06:00 PM2023-01-31T18:00:15+5:302023-01-31T18:01:22+5:30

गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में शंकर मिश्रा और एक महिला यात्रा कर रहे हैं। नशे की हालत में शंकर मिश्रा ने फ्लाइन में सफर कर रही 70 वर्षीय महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था। 

Court gives big relief to Shankar Mishra accused of urinating on woman in Air India flight | विमान पेशाब मामला: शंकर मिश्रा को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, एयर इंडिया विमान में महिला पर पेशाब करने का है आरोपी

फाइल फोटो

Highlightsएयर इंडिया विमान में महिला के ऊपर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को कोर्ट ने दी जमानत।दिल्ली की एक कोर्ट ने शंकर मिश्रा को 1 लाख के मुचलके पर जमानत दी है। शंकर मिश्रा ने 26 नवंबर को फ्लाइट में बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब किया था।

नई दिल्ली:एयर इंडिया के विमान में महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्रा को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली की एक कोर्ट ने शंकर मिश्रा की जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए उसे जमानत दे दी है। न्यायाधीश ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। 

इससे पहले इस मामले में सोमवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब मंगलवार को कोर्ट ने शंकर मिश्रा के हक में फैसला दिया है। इससे पहले आरोपी मिश्रा को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि मिश्रा ने जो किया वह पूरी तरह से घृणित है, जिसने नागरिक चेतना को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे में इस मामले में कानूनी कार्रवाई होना जरूरी है।

क्या है विमान पेशाब मामला?

गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में शंकर मिश्रा और एक महिला यात्रा कर रहे हैं। नशे की हालत में शंकर मिश्रा ने फ्लाइन में सफर कर रही 70 वर्षीय महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था। 

महिला ने अपने साथ हुई इस भयानक घटना को सोशल मीडिया के जरिए सभी को बताया। महिला ने इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी और एयर इंडिया की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने की बात कही थी। मामले के सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। फरार चल रहे शंकर मिश्रा को पुलिस ने बेंगलुरु से हिरासत में लिया था। 

पेशाब मामले का संज्ञान लेते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनके घटना से निपटने के तरीको को गैर-पेशेवर करार दिया था। 

Web Title: Court gives big relief to Shankar Mishra accused of urinating on woman in Air India flight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे