मुंबई: चलती लोकल से उतर 'किकी चैलेंज' करना 3 युवकों को पड़ा मंहगा, कोर्ट ने कहा झाडू लगाओ

By भाषा | Published: August 10, 2018 02:31 AM2018-08-10T02:31:36+5:302018-08-10T02:31:36+5:30

अधिकारी ने बताया कि रेलवे अदालत ने आदेश दिया है कि तीनों वसई रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक साफ करेंगे।

Court Ask to broom station to Mumbai youth doing kiki challange | मुंबई: चलती लोकल से उतर 'किकी चैलेंज' करना 3 युवकों को पड़ा मंहगा, कोर्ट ने कहा झाडू लगाओ

मुंबई: चलती लोकल से उतर 'किकी चैलेंज' करना 3 युवकों को पड़ा मंहगा, कोर्ट ने कहा झाडू लगाओ

नई दिल्ली, 10 अगस्त: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक स्थानीय अदालत ने किकी चैलेंज का वीडियो पोस्ट करने वाले तीन लोगों को वसई रेलवे स्टेशन पर लगातार तीन दिन तक सफाई करने का आदेश दिया है। वीडियो में ये तीनों चलती ट्रेन में "किकी चैलेंज" पर अमल करते दिख रहे हैं।

किकी चैलेंज की शुरुआत कनाडा के रैपर ड्रेक ने की। इस चैलेंज की शुरुआत करते हुए ड्रेक ने चलते वाहन से कूदकर अपने गीत ‘‘इन माई फीलिंग्स’’ पर डांस किया था। श्याम शर्मा (24), ध्रुव (23) ओर निशांत (20) ने पश्चिम रेलवे के वसई स्टेशन पर वीडियो बनाया था। एक सप्ताह पहले अपलोड किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को करीब डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं।

रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों लोगों को कल गिरफ्तार किया गया और उन्हें वसई रेलवे कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें तीन दिन तक स्थानीय रेलवे स्टेशन को साफ करने का आदेश देने के साथ-साथ उनसे रेलयात्रियों को किकी चैलेंज जैसे स्टंट से दूर रहने के बारे में जानकारी देने को भी कहा।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे अदालत ने आदेश दिया है कि तीनों वसई रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक साफ करेंगे। साथ ही यात्रियों को किकी चैलेंज जैसे खतरनाक स्टेंट के बारे में भी जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी को भारतीय रेल अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। इन धाराओं के तहत एक साल तक की जेल और 500 रुपये का जुर्माने का प्रावधान है।

क्या है 'किकी चैलेंज'?

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Court Ask to broom station to Mumbai youth doing kiki challange

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे