तालिबान के बजाय देश के मुद्दों पर बात की जानी चाहिये: महबूबा मुफ्ती

By भाषा | Published: September 14, 2021 11:10 PM2021-09-14T23:10:30+5:302021-09-14T23:10:30+5:30

Country's issues should be talked about instead of Taliban: Mehbooba Mufti | तालिबान के बजाय देश के मुद्दों पर बात की जानी चाहिये: महबूबा मुफ्ती

तालिबान के बजाय देश के मुद्दों पर बात की जानी चाहिये: महबूबा मुफ्ती

जम्मू, 14 सितंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान के बजाय इस देश में लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बात की जानी चाहिये।

महबूबा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने लोगों के जीवन को दयनीय बना दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले नौ महीने से सड़कों पर बैठे किसानों के साथ-साथ किसी की नहीं सुन रही है।

उन्होंने पुंछ में पत्रकारों से कहा, ''तालिबान अफगानिस्तान में हैं। हम उनके बारे में बात क्यों करते हैं ... हमारे पास बहुत सारे मुद्दे हैं। सबसे बड़ा मुद्दा किसानों का विरोध है। साथ ही विभाजित किये जा चुके जम्मू-कश्मीर के लोगों के मुद्दों, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और विकास की कमी पर भी बात की जानी चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Country's issues should be talked about instead of Taliban: Mehbooba Mufti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे