जम्मू-कश्मीर: शहरी निकाय चुनाव के 3 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, मतगणना जारी

By भारती द्विवेदी | Published: October 20, 2018 09:26 AM2018-10-20T09:26:20+5:302018-10-20T09:26:20+5:30

राज्य के 79 शहरी स्थानीय निकायों में से सिर्फ 52 में मतदान हुआ। घाटी के 27 नगर निकाय सीट पर या तो कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं था या सिर्फ एक उम्मीदवार होने से यहां निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

Counting of votes for 52 civic bodies to be held across Jammu and Kashmir today | जम्मू-कश्मीर: शहरी निकाय चुनाव के 3 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, मतगणना जारी

जम्मू-कश्मीर: शहरी निकाय चुनाव के 3 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, मतगणना जारी

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर: जम्मू-कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। शनिवार को 52 नगर निकायों में पड़े मतों के लिए गिनती शुरू हो चुकी है। देर शाम शहरी निकाय चुनाव के रिजल्ट भी आ जाएंगे। चुनाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “संबंधित जिला मुख्यालयों में मतों की गिनती की सभी तैयारियां कर ली गई है। मतों की गिनती आज सुबह नौ बजे से शुरू हो चुकी है।


गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 13 साल बाद शहरी निकाय चुनाव कराया गया है। राज्य के 79 शहरी स्थानीय निकायों में से सिर्फ 52 में मतदान हुआ। घाटी के 27 नगर निकाय सीट पर या तो कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं था या सिर्फ एक उम्मीदवार होने से यहां निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इस बार राज्य में चार चरणों में वोटिंग हुई है। वोटिंग का पहला चरण आठ अक्टूबर को शुरू हुआ था और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 16 अक्टूबर को हुई थी।

शहरी निकाय चुनाव का राज्य की दो बड़ी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस पार्टी और पीडीपी ने स्थानीय निकाय चुनाव का बहिष्कार किया था। राज्य की दोनों बड़ी पार्टियों ने आर्टिकल 35A का सहारा लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है। वहीं आतंकी लगातार चुनाव को लेकर धमकी दे रहे हैं। जिसकी वजह से इस बार बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर थी।

English summary :
The urban body elections (Local body Elections/Municipal Polls) in Jammu and Kashmir have now reached its final stage. Counting has started for 52 civic bodies on Saturday. In the evening the results of the Municipal Polls will also be declared. Counting of votes of Local body Elections has started from 9 o'clock this morning. Municipal Polls vote count latest updates in hindi.


Web Title: Counting of votes for 52 civic bodies to be held across Jammu and Kashmir today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे