साल में तीसरे लॉन्च के लिए तैयार ISRO, रविवार रात को PSLV-C42 के रवाना होने की उल्टी गिनती शुरू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 16, 2018 05:21 AM2018-09-16T05:21:58+5:302018-09-16T10:39:24+5:30

ISRO PSLV-C42 launch: चेन्नई से करीब 110 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी के जरिए दो अर्थ ऑबजर्वेशन सैटेलाइट (पृथ्वी अवलोकन उपग्रह) के लॉन्च की तैयारी शुरू हो गई है।

countdown for launch of pslv c42 begins third launch by isro this year | साल में तीसरे लॉन्च के लिए तैयार ISRO, रविवार रात को PSLV-C42 के रवाना होने की उल्टी गिनती शुरू

साल में तीसरे लॉन्च के लिए तैयार ISRO, रविवार रात को PSLV-C42 के रवाना होने की उल्टी गिनती शुरू


चेन्नई, 16 सितंबर।  इसरो एक और नई उपलब्धि जल्द देश को दिला सकता है। चेन्नई से करीब 110 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी के जरिए दो अर्थ ऑबजर्वेशन सैटेलाइट (पृथ्वी अवलोकन उपग्रह) के लॉन्च की तैयारी शुरू हो गई है। 33 घंटे की उल्टी गिनती शनिवार को एक बजकर आठ मिनट पर शुरू हुई है।

 इसरो ने इसको लेकर अपनी विज्ञप्ति पेश कर दी है। इसके मुताबिक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का भरोसेमंद पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी 42 (पीएसएलवी) सैटेलाइट्स नोवासर और एस 1-4 को लेकर जाएगा। यह रविवार को रात में करीब 10 बजकर 7 मिनट पर रवाना होगा।



खास बात ये है कि इन सैटेलाइट्स का वजन 800 किलोग्राम है। ये विदेशी सैटेलाइट्स जंगलों की मैपिंग और बाढ़ और आपदा निगरानी और दूसरे कार्यों के लिए हैं।  इस साल इसरो की ओर तीसरा लॉन्च है।

इससे पहले इसी साल जनवरी में, पीएसएलवी-सी 40 ने भारत के मौसम अवलोकन उपग्रह कार्टोसैट 2 श्रृंखला और पीएसएलवी-सी 41 लॉन्च की अप्रैल में आईआरएनएसएस-1 आई नैविगेशन उपग्रह को लॉन्च किया था इसके बाद अब सितंबर में और उड़ान इसरो भरने जा रहा है।

English summary :
Indian Space Research Organisation (ISRO), the space agency of the Government of India headquartered in the city of Bangalore, can give news of it's another new achievement to the country soon. The preparation and countdown for the launch of two Earth Observation Satellites through PSLV's (polar satellite launch vehicle) from Sriharikota-based space station, Satish Dhawan Space Centre, about 110 km from Chennai, has begun.


Web Title: countdown for launch of pslv c42 begins third launch by isro this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे