सीबीएसई के बाद अब ICSE ने रद्द की 1वीं बोर्ड की परीक्षा, 12वीं की परीक्षा पर आया ये अपडेट

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2021 09:38 AM2021-04-20T09:38:54+5:302021-04-20T09:48:18+5:30

ICSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। हालांकि 12वीं की परीक्षा अभी टली रहेंगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।

Coronavirus worsening as ICSE cancels class 10 board examinations | सीबीएसई के बाद अब ICSE ने रद्द की 1वीं बोर्ड की परीक्षा, 12वीं की परीक्षा पर आया ये अपडेट

आईसीएसई ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना के बढ़ते मामले के कारण आईसीएसई ने 10वीं की परीक्षा रद्द कीइससे पहले पिछले हफ्ते 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया थाआईसीएसई के अनुसार 12वीं बोर्ड की परीक्षा बाद में ऑफलाइन ली जाएगी

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से सोमवार देर रात सर्कुलर जारी किया गया। 

वहीं 12वीं परीक्षा को लेकर पुराना आदेश लागू रहेगा। ICSE ने पिछले हफ्ते कहा था कि 12वीं की परीक्षा बाद में कराई जाएंगी। परीक्षा की तारीखों की घोषणा स्थिति को देखते हुए की जाएगी। ये परीक्षा ऑफलाइन ही होगी। 


ICSE की ओर से कहा गया, 'देश में कोविड -19 महामारी की वर्तमान बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, ICSE (कक्षा X) 2021 परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। पहले के 16 अप्रैल 2021 को दिए गए विकल्प अब वापस ले लिए गए हैं। हमारे छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और भलाई ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।'

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को आईसीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया था। अब हालांकि 10वीं की परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। 

आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होने वाली थीं। इससे पहले सीबीएसई ने भी अपनी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थीं जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को टालने का फैसला किया था।

Web Title: Coronavirus worsening as ICSE cancels class 10 board examinations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे