जनधन खाताधारकों के लिए खबर: अपने खाता नंबर के हिसाब से जानिए कब आएंगे पैसे, आज से शुरू होगा भुगतान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 3, 2020 06:52 AM2020-04-03T06:52:17+5:302020-04-03T06:52:38+5:30

आईबीए ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत तीन महीने में कुल दी जाने वाली 1500 रुपए की रकम की यह पहली किस्त होगी. इसकी शुरुआत आज से हो रही है.

Coronavirus: Womens Jan Dhan account holders news update, payment will be made from 3rd April | जनधन खाताधारकों के लिए खबर: अपने खाता नंबर के हिसाब से जानिए कब आएंगे पैसे, आज से शुरू होगा भुगतान

महिला खाताधारकों को आज से 500 रुपए महीना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights महिला खाताधारकों को आज से 500 रुपए महीना दिए जाएंगे1500 रुपये का होना है भुगतान, आज से पहली किश्त, 5 दिनों में किए जाएंगे पैसे ट्रांसफल

प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत महिला खाताधारकों को आज से 500 रुपए महीना मिलना शुरू हो जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह इसकी घोषणा की थी. निकासी के लिए एटीएम का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.

भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत तीन महीने में कुल दी जाने वाली 1500 रुपए की रकम की यह पहली किस्त होगी. लाभार्थियों को व्यवस्थित तरीके से राशि पहुंचाने को लेकर आईबीए ने अप्रैल महीने की किस्त को लेकर समयसारणी बनाई है जिसका पालन सभी बैंक करेंगे. धन का अंतरण 5 दिनों में किया जाएगा ताकि बैंकों पर एक साथ बोझ नहीं पड़े.

कब किसके खाते में आएंगे पैसे

समयसारणी के अनुसार जिन जनधन महिला खाताधारकों की खाता संख्या का अंतिम अंक 0 और 1 है, उन्हें उनके खाते में 3 अप्रैल को पैसा आएगा. वहीं खाते के अंत में संख्या 2 या 3 वाले खाताधारकों के खाते में 4 अप्रैल को राशि डाली जाएगी.

आईबीए के अनुसार जिन लाभार्थियों की खाता संख्या 4 या 5 है, उनके खातों में 7 अप्रैल को पैसा डाल दिया जाएगा. वहीं जिन खाताधारकों के खाते की संख्या के अंत में 6 या 7 है, उनके खाते में अगले दिन यानी 8 अप्रैल को यह राशि डाली जाएगी. अंतिम किस्त 8 और 9 नंबर अंक वाले खाताधारकों के खाते में 9 अप्रैल को डाली जाएगी.

9 तारीख के बाद निकासी संभव: लाभार्थी 9 अप्रैल के बाद अपनी सुविधानुसार कभी भी पैसा निकाल सकते हैं. आईबीए की ओर से कहा गया है, ''पैसा बैंक खातों में डाला जा रहा है, लाभार्थियों को निकासी के लिए हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. लाभार्थी अपनी सुविधानुसार पैसा खाते से कभी भी निकाल सकते हैं.''

आईबीए ने लाभार्थियों से पैसा निकालने के लिए समीप के एटीएम का उपयोग करने का सुझाव दिया है ताकि शाखा में ज्यादा भीड़ नहीं हो. आईबीए के अनुसार, ''किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है और सरकार के निर्देश के अनुसार उसके लिए फिलहाल कोई शुल्क नहीं देना होगा.''

किसानों और दिव्यांगों पर भी है ध्यान: इसके अलावा बैंकों को पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों को भी देखना है. इसके तहत पहली किस्त के रूप में 2000 रुपए दी जा रही है. इस योजना में सालाना तीन किस्तों में 6000 रुपए दी जाती है. बैंकों को अगले तीन महीने में तीन करोड़ गरीब विधवा पेंशनभोगियों और गरीब दिव्यांगों के खाते में 1000 रुपए की अनुग्रह राशि देने को कहा गया है. 

Web Title: Coronavirus: Womens Jan Dhan account holders news update, payment will be made from 3rd April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे