खुशखबरी: ये है देश का 5वां राज्य जहां खत्म हो गया कोरोना, जानें किस राज्य में कितने मामले

By निखिल वर्मा | Published: May 6, 2020 12:02 PM2020-05-06T12:02:35+5:302020-05-06T12:02:35+5:30

देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 15,525 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद गुजरात में 6,245, दिल्ली में 5,104, तमिलनाडु में 4,058, राजस्थान में 3,158 मध्य प्रदेश में 3,049 और उत्तर प्रदेश में 2,880 लोग संक्रमित हुए हैं।

coronavirus With lone patient testing negative, Mizoram claims ‘Covid-19 free’ status | खुशखबरी: ये है देश का 5वां राज्य जहां खत्म हो गया कोरोना, जानें किस राज्य में कितने मामले

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमणिपुर में कोरोना वायरस के दो मामले जबकि अरुणाचल प्रदेश में एक मामला सामने आया था, दोनों राज्य अब कोरोना मुक्त हैंकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 130 जिलों को रेड जोन जिला घोषित किया है, इनमें पूर्वोत्तर का कोई जिला शामिल नहीं है

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत की खबर है। उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम ने घोषणा की है कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमित एक मात्र रोगी ठीक हो गया है। नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर के बाद उत्तर पूर्व में कोरोना मुक्त होने वाला मिजोरम चौथा राज्य बन गया है। इसके अलावा गोवा में पहले ही कोरोना वायरस के सभी सात रोगियों का सफल इलाज किया जा चुका है।

मिजोरम में नीदरलैंड का दौरा करने वाले 50 वर्षीय पादरी को 24 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पादरी मणिपुर की 23 वर्षीय लड़की के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इलाके में दूसरा रोगी था। हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री आर लालथंगलिया ने कहा है कि राज्य में पाए गए एक मात्र कोरोना मरीज के सभी चार नमूनों को एकत्र किया गया जिसके नतीजे निगेटिव आए। इस सप्ताह के अंत तक पादरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

उन्होंने कहा, मिजोरम को कोरोना मुक्त घोषित किया जा सकता है। हमारे पास एक भी मरीज नहीं है। हालांकि, राज्य के सभी 11 जिलों में 1,366 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
  
उत्तर-पूर्वी राज्यों की बात करें तो त्रिपुरा ने भी हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है। हालांकि, सीमावर्ती राज्य ने 42 कोविड -19 पॉजिटिव मामलों की रिपोर्ट की है, जिनमें 38 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान शामिल हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मामले करीब 50000

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 126 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,694 हो गई है और संक्रमण के 2,958 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 13,160 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 33,514 मरीजों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 28.71 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं। 

महाराष्ट्र में 600 से ज्यादा लोगों की मौत

देश में कोविड-19 से हुई 1,694 मौतों में से सबसे ज्यादा 617 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है। तमिलनाडु में मृतक संख्या 33 तक पहुंच गई है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है। 

कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 25 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की जान इस संक्रमण ने ली है। केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई। मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

Web Title: coronavirus With lone patient testing negative, Mizoram claims ‘Covid-19 free’ status

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे