कोरोना वायरस से जंग: पूरे पश्चिम बंगाल में 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से पूरी तरह लॉकडाउन लागू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2020 03:38 PM2020-03-24T15:38:46+5:302020-03-24T15:52:53+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण से प्रचार प्रसार को रोकने के लिए पूरे पश्चिम बंगाल में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की गयी है।

coronavirus west bengal complete lockdown curfew announced by cm mamata banerjee | कोरोना वायरस से जंग: पूरे पश्चिम बंगाल में 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से पूरी तरह लॉकडाउन लागू

कोरोना वायरस से जंग: पूरे पश्चिम बंगाल में 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से पूरी तरह लॉकडाउन लागू

Highlightsपश्चिम बंगाल में अभी तक कोरोना वायरस के केवल सात मामले सामने आये हैं।पश्चिम बंगाल के दो जिलों में कोरोना के मरीज पाये गये हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समूचे पश्चिम बंगाल में 31 मार्च शाम 5 बजे तक कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है। अभी तक बंगाल के केवल दो जिलों में कुल सात लोगों को कोरोना वायरस (Covid-19) से पीड़ित पाया गया है।

भारत में अभी तक कुल 446 मरीज कोविड-19 से पीड़ित पाये गये हैं। अभी तक पूरे देश में कुल नौ लोगों की कोरोना की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है। 

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (24 मार्च) को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन करने का आदेश दिया। 

चीन के वुहान शहर से दुनिया के 190 से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोना वायरस कोविड-19 से अभी तक भारत में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

पूरी दुनिया में इस वायरस से 16,747 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में  386,406 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों की तैयारी

भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आये हैं। 

Web Title: coronavirus west bengal complete lockdown curfew announced by cm mamata banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे