अच्छी खबर: कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू, ICMR द्वारा चयनित 12 संस्थानों में होगा ट्रायल, जानें किन-किन शहरों में होगी टेस्टिंग

By सुमित राय | Published: July 18, 2020 10:00 PM2020-07-18T22:00:13+5:302020-07-18T22:00:53+5:30

आईसीएमआर ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर स्वदेशी कोविड-19 टीका COVAXIN तैयार किया है, जिसका ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है।

Coronavirus vaccine update: Bharat Biotech backed COVAXIN starts clinical trials, 375 people enrolled | अच्छी खबर: कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू, ICMR द्वारा चयनित 12 संस्थानों में होगा ट्रायल, जानें किन-किन शहरों में होगी टेस्टिंग

आईसीएमआर ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर स्वदेशी वैक्सीन तैयार किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस की पहली स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।आईसीएमआर (ICMR) और भारत बायोटेक मिलकर इस COVAXIN वैक्सीन को तैयार किया है।

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और भारत में अब तक 10.38 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच एक अच्छी खबर आई है कि कोरोना वायरस की पहली स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि आईसीएमआर (ICMR) और भारत बायोटेक मिलकर इस वैक्सीन को तैयार किया है।

डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट में कहा, "स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू। कोविड-19 के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में है। पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं। हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे।"

375 वॉलेंटियर्स पर होगा ह्यूमन ट्रायल

भारत बायोटेक के मुताबिक, 375 वॉलेंटियर्स पर यह ह्यूमन ट्रायल किए जाएंगे। यह ट्रायल कुल 3 चरणों में होंगे और पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है। एम्स (AIIMS) समेत भारत के 12 संस्थान इस ह्यूमन ट्रायल में हिस्सा ले रहे हैं। एम्स पटना में 10 वालेंटियर्स को यह वैक्सीन दी गई है और अभी तक किसी भी वालेंटियर में कोई साइड इफेक्ट होने की जानकारी नहीं है। यह खबर वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ा रही है।

इन शहरों में होगा वैक्सीन का ट्रायल

आईसीएमआर ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर स्वदेशी कोविड-19 टीका (COVAXIN) विकसित किया है। आईएमएस एंड एसयूएम हास्पिटल के अलावा, क्लीनिकल ट्रायल के लिए चुने गए अन्य संस्थान विशाखापत्तनम, रोहतक, नई दिल्ली, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, कट्टानकुलतुर (तमिलनाडु), हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) और गोवा में स्थित हैं।

भारत में 10 लाख 38 हजार 716 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत में 10 लाख 38 हजार 716 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में 6.53 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना से ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 10 लाख 38 हजार 716 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 26 हजार 273 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 6 लाख 53 हजार 750 लोग अब तक कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और भारत में कोरोना वायरस के 3 लाख 58 हजार 692 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Coronavirus vaccine update: Bharat Biotech backed COVAXIN starts clinical trials, 375 people enrolled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे