कोरोना: भारत में 2 मई को लगा केवल 3.80 लाख लोगों को टीका, अब तक का सबसे काम आंकड़ा, केंद्र ने मांगा जवाब

By हरीश गुप्ता | Published: May 4, 2021 07:27 AM2021-05-04T07:27:18+5:302021-05-04T07:30:39+5:30

Coronavirus Vaccine: भारत में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में तेजी से टीकाकरण इस प्रकोप से बचने का एक अहम तरीका साबित हो सकता है। भारत में टीकाकरण तेजी से हो भी रहा है लेकिन 2 मई के आंकड़े निराश करने वाले हैं।

Coronavirus Vaccine In India 3.80 lakh people vaccinated on May 2 lowest in one day | कोरोना: भारत में 2 मई को लगा केवल 3.80 लाख लोगों को टीका, अब तक का सबसे काम आंकड़ा, केंद्र ने मांगा जवाब

कोरोना: भारत में 2 मई को लगाया गया सबसे कम टीका

Highlightsभारत में 1 मई से शुरू हुई है 18 से ऊपर को लोगों को टीका देने की शुरुआतइसके बावजूद 2 मई को सबसे कम टीकाकरण की संख्या पूरे भारत में दर्ज की गई2 अप्रैल को भारत एक ही दिन में 42.70 लाख टीका लगाने का रिकॉर्ड कायम हुआ था

पिछले महीने 2 अप्रैल को एक ही दिन में 42.70 लाख खुराक देने की उपलब्धि हासिल करने वाले, भारत के टीकाकरण कार्यक्रम को उस समय भारी झटका लगा जब दो मई को सिर्फ 3.80 लाख लोगों को ही टीके की खुराक दी जा सकी।

हैरानी इस बात की है कि यह ऐसे समय में हुआ जब दो दिन पूर्व ही 18 से 44 साल की आयु समूह को भी टीका लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत के पहले 30 अप्रैल को 27.40 लोगों को टीका लगाया गया जबकि एक मई को 18.30 लाख खुराक दी गई।

राज्यों के पास कोरोना टीका की 75 लाख से अधिक खुराक

इस बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसकी कैफियत राज्यों को ही देनी होगी। उनके पास अभी भी टीकों की 75 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध है।

अधिकारी ने नाम लिए बिमा कहा, 'हमारा काम उन्हें समय में टीके देना है और यह उन पर है कि अपने लोगों को टीका लगवाएं।' अधिकारी ने कहा कि यह लॉकडाउन और प्रतिबंध और अन्य आपूर्ति संबंधी कारणों से हो सकता है।

केंद्र 2 मई के प्रदर्शन से काफी खफा है। टीकाकरण का सीधा संबंध महामारी और उससे होने वाली मौतों की दर को कम करने से है।बाद में एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लगभग 60 लाख खुराक अगले तीन दिन में मिल जाएगी।

देश में 2 मई तक टीके की 15.79 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। हैरानी की बात ये है कि टीकाकरण के मामले में आगे चल रहे महाराष्ट्र ने रविवार सबसे कम 20,004 खुराकें दी जबकि दिल्ली में 3700 खुराकें ही दी जा सकीं। इन दोनों राज्यों में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। यूपी में 15300 और गुजरात में सर्वाधिक 53600 खुराक दी गई।

Web Title: Coronavirus Vaccine In India 3.80 lakh people vaccinated on May 2 lowest in one day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे