उत्तर प्रदेश में कोविड केस, 13685 नए मरीज, 72 लोगों की मौत, कर्नाटक में हाल बेहाल, 52 की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 12, 2021 06:57 PM2021-04-12T18:57:37+5:302021-04-12T21:12:18+5:30

coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 मामले सामने आए हैं।

coronavirus Uttar Pradesh reports 13,685 new cases 3197 recoveries and 72 deaths in the last 24 hours Karnataka  | उत्तर प्रदेश में कोविड केस, 13685 नए मरीज, 72 लोगों की मौत, कर्नाटक में हाल बेहाल, 52 की मौत

देश में एक दिन में उपचाराधीन लोगों की संख्या में 92,922 मामलों की बढ़ोतरी हुई।

Highlightsमहाराष्ट्र में सर्वाधिक 63,294 दैनिक मामले सामने आए है।उत्तर प्रदेश में 13685 और दिल्ली में 10,774 नए मामले आए हैं।भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है।

coronavirus: देश के 10 राज्यों- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और कुल दैनिक मामलों के 83.02 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों में ही सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत हो गई तथा 13685 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 72 मरीजों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस महीने एक दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 9224 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 13685 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई और इस अवधि में 3197 मरीज ठीक हुए हैं। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की संख्या 81576 हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 192000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई।

कर्नाटक में सामने आये कोविड-19 के 9,579  नए मामले, 52 मौतें

कर्नाटक में कोविड-19 के 9,579 नए मामले आए और 52 मौतें हुईं। इन नए मामलों से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10.74 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 12,941 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य में सामने आए नए मामलों में से, 6,387 अकेले बेंगलुरु शहर से आए हैं।

राज्य में दिन भर में 2,767 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में अब तक कुल 10,74,869 कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 12,941 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,85,924 लोग ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अब 75,985 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से, 75,515 रोगियों की हालत स्थिर है और कोविड अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं, जबकि 470 गहन देखभाल इकाइयों में हैं। कर्नाटक में अब तक कुल 2,28,06,423 नमूनों की जांच की गई है। सोमवार को 1,16,165 जांच की गयीं।

Web Title: coronavirus Uttar Pradesh reports 13,685 new cases 3197 recoveries and 72 deaths in the last 24 hours Karnataka 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे