कोरोना संकट: योगी सरकार का बड़ा कदम, लॉकडाउन में भटकते लोगों को बस से 'मुफ्त' में पहुंचा रही घर

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 27, 2020 07:23 PM2020-03-27T19:23:37+5:302020-03-27T19:28:07+5:30

उत्तर प्रदेश रोडवेज ने ऐसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत करीब 100 बसें लगाई गई हैं, जो ऐसे लोगों को उनके शहर तक पहुंचाएगी।

Coronavirus: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Start Bus Services For Migrating People | कोरोना संकट: योगी सरकार का बड़ा कदम, लॉकडाउन में भटकते लोगों को बस से 'मुफ्त' में पहुंचा रही घर

कोरोना संकट: योगी सरकार का बड़ा कदम, लॉकडाउन में भटकते लोगों को बस से 'मुफ्त' में पहुंचा रही घर

देश में लॉकडाउन के चलते लोग इस वक्त लोग अपने घरों में कैद हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो दूसरे राज्यों में फंस चुके हैं। वह लोग अब अपने घर लौटने के लिए ट्रांसपोर्ट ने होने के बावजूद पैदल ही चल पड़े हैं। नेशनल हाइवे पर भी ऐसे लोगों को देखा जा सकता है।

अब उत्तर प्रदेश रोडवेज ने ऐसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत करीब 100 बसें लगाई गई हैं, जो ऐसे लोगों को उनके शहर तक पहुंचाएगी। सभी डिपो से इस काम के लिए बस को मंगाया गया है, जिनमें सवारी के आधार पर रूट बनाया जाएगा। 

जारी किए 24x7 हेल्पलाइन नंबर: कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लागू लॉकडाउन (बंद) के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद करने के लिए दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। 

राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम करेगा, राज्य के निवासी यहां मदद मांग सकते हैं, जिन्हें भी दिक्कत आ रही है वे.... 011-26110151, 011-26110155 या मोबाइल नंबर 9313434088 पर कॉल कर सकते हैं।

Web Title: Coronavirus: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Start Bus Services For Migrating People

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे