कोरोना वायरस खतरा: बंगाल निकाय चुनाव पर अनिश्चतितता के बादल मंडराए, कल सर्वदलीय बैठक

By भाषा | Published: March 15, 2020 01:59 PM2020-03-15T13:59:36+5:302020-03-15T14:00:36+5:30

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने अभी तक चुनावों पर कोई आधिकारिक अधिसूचना या घोषणा नहीं की है लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि राज्य सरकार 12 और 26 अप्रैल के बीच चुनाव कराना चाहती है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की 16 मार्च को होने वाली सर्वदलीय बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।

Coronavirus Updates: Uncertainty over Bengal civic election, all-party meeting tomorrow | कोरोना वायरस खतरा: बंगाल निकाय चुनाव पर अनिश्चतितता के बादल मंडराए, कल सर्वदलीय बैठक

16 से 31 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की शनिवार को घोषणा की।

Highlights‘‘चुनाव अप्रैल-मई में होंगे जिसकी संभावना कम लगती है या फिर इन्हें टाल दिया जाएगा।’’ कोलकाता नगर निगम और 107 नगरपालिकाओं के चुनाव लंबे समय से अटके हुए हैं।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में आगामी निकाय चुनावों को लेकर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि राजनीतिक दलों और राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अभी तक यह फैसला नहीं लिया है कि चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराए जाए या कुछ हफ्तों के लिए टाल दिए जाए।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने अभी तक चुनावों पर कोई आधिकारिक अधिसूचना या घोषणा नहीं की है लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि राज्य सरकार 12 और 26 अप्रैल के बीच चुनाव कराना चाहती है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की 16 मार्च को होने वाली सर्वदलीय बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘चुनाव अप्रैल-मई में होंगे जिसकी संभावना कम लगती है या फिर इन्हें टाल दिया जाएगा।’’ विपक्षी दल भाजपा और माकपा को लगता है कि कोलकाता नगर निगम और 107 नगरपालिकाओं के चुनाव लंबे समय से अटके हुए हैं तथा इस प्रक्रिया में और देरी नहीं होनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर 16 से 31 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की शनिवार को घोषणा की। हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। 

पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने शहरी निकाय चुनाव के मुद्दे पर 16 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई

पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। अधिकारी ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने 10 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है और प्रत्येक से अपने दो-दो प्रतिनिधि को बैठक में भेजने को कहा है।

राज्य चुनाव आयोग मतदान की तरीख तय करने को लेकर राजनीतिक पार्टियों की राय भी लेगा। राज्य चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने आगामी 111 नगरीय निकायों के चुनाव पर बैठक के लिए सोमवार को राजनीतिक पार्टियों को पत्र भेजे।’’

अधिकारी ने बताया कि चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप देने के दौरान कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति पर भी गौर किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि कोलकाता नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों के चुनाव अप्रैल के मध्य में हो सकते हैं। सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि राज्य सरकार 12 से 26 अप्रैल के बीच नगरीय निकाय के चुनाव कराना चाहती है। 

Web Title: Coronavirus Updates: Uncertainty over Bengal civic election, all-party meeting tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे