Coronavirus Updates: जम्मू-कश्मीर में पांच नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 114, श्रीनगर में एक कोरोना से एक और मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 7, 2020 07:08 PM2020-04-07T19:08:55+5:302020-04-07T19:08:55+5:30

पॉजिटिव पाए गए मरीजों में तीन श्रीनगर के लाल बाजार इलाके के हैं। इनमें दो सगी बहनें हैं जबकि तीसरा उन्हीं का चचेरा भाई है।

Coronavirus Updates jammu kashmir Five new patients total number of infected 114, one more death from one corona in Srinagar | Coronavirus Updates: जम्मू-कश्मीर में पांच नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 114, श्रीनगर में एक कोरोना से एक और मौत

Coronavirus Updates: जम्मू-कश्मीर में पांच नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 114, श्रीनगर में एक कोरोना से एक और मौत

Highlights5 ताजा मामलों के साथ जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 114 पहुंच गई है।

जम्मू: कश्मीर के बांदीपोरा के 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ ही जम्मू कश्मीर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3 हो गई है। तीनों मृतक कश्मीर से संबध रखने वाले थे। इस बीच कश्मीर के पांच और मामले पाजिटिव आने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 114 हो गई है। नतीजतन बढ़ते रेड जोन व बफर जोनों में प्रशासन लाकडाउन को हटाने के पक्ष में नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि तीसरा मृतक नार्थ कमीर के बांदीपोरा के गुंड जहांगीर का रहने वाला था। इस बीच जम्मू कश्मीर में कोरोनो मामलों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। मंगलवार को क्वारंटाइन केंद्र में रखे गए पांच मरीजों के भेजे गए टेस्ट पाजीटिव पाए गए। इन मरीजों को अब आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में तीन श्रीनगर के लाल बाजार इलाके के हैं। इनमें दो सगी बहनें हैं जबकि तीसरा उन्हीं का चचेरा भाई है। इसके अलावा दो अन्य मामलों में एक मरीज बांदीपोरा के हाजिन इलाके से है जबकि दूसरा श्रीनगर जिले का हैं।

5 ताजा मामलों के साथ जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 114 पहुंच गई है। कश्मीर में संक्रमित मरीजों की संख्या 89 जबकि जम्मू संभाग में 18 है। इन 114 मामलों में 107 ही सक्रिय संक्रमित मामले हैं क्योंकि इनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं। इतना जरूर था कि आज लगातार दूसरे दिन भी न तो जम्मू संभाग से और न ही केंद्र शासित लद्दाख से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने आया है।

इस बीच प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही रेड जोन में शामिल गांवों और मोहल्लों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। फिलहाल पूरे प्रदेश में 68 क्षेत्रों को रेड जोन में अधिसूूचित किया जा चुका है। इनमें से 45 कश्मीर प्रांत में हैं जबकि 19 जम्मू प्रांत के इलाके हैं। इन सभी क्षेत्रों में प्रशासन घर-घर जाकर लोगों की जांच करते हुए उनमें कोरोना पाजीटिव और कोरोना संदिग्ध मरीजों का पता लगाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक अगर 14 अप्रैल को लाकडाउन की अवधि समाप्त हो जाती है तो भी रेड जोन और बफर जोन में शामिल इलाकों में हालात सामान्य होने तक प्रतिबंध जारी रखने पर विचार हो रहा है। रेड जोन व बफर जोन में उन इलाकों को शामिल किया जा रहा है, जहां कोरोना पाजीटिव के एक से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है और संदिग्ध मरीजों की संख्या भी ज्यादा है।

Web Title: Coronavirus Updates jammu kashmir Five new patients total number of infected 114, one more death from one corona in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे