क्या अप्रैल में देश में आपातकाल लगाया जाएगा?, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह पर भारतीय सेना ने कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2020 03:10 PM2020-03-30T15:10:58+5:302020-03-30T15:25:56+5:30

कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैल रहा है।

Coronavirus Updates indian army comments Fake & malicious messages declaration of emergency in mid-April | क्या अप्रैल में देश में आपातकाल लगाया जाएगा?, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह पर भारतीय सेना ने कही ये बात

क्या अप्रैल में देश में आपातकाल लगाया जाएगा?, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह पर भारतीय सेना ने कही ये बात

कोरोना संकट के बीच देश में कई अफवाहें फैल रही है। सोशल मीडिया पर फैल रही है एक अफवाह पर भारतीय सेना ने स्पष्टीकरण दिया है। भारतीय सेना ने कहा कि एक मैसेज वायरल किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि आधे अप्रैल के बाद देश में आपातकाल लगाया जाएगा और  भारतीय सेना एनसीसी, एनएसएस को देशभर में सक्रिय कर दी जाएगी।

सेना ने कहा कि यह पूरी तरह से झूठ है। इस पर विश्वास न करें। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है।


वहीं, कोरोना वायरस पर फर्जी खबरों को लेकर प्रशासन सख्त है। हिमाचल प्रदेश के बद्दी जिले में लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर बसें चलने की फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में एक पत्रकार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अधीक्षक रोहित मलपानी ने सोमवार को बताया कि रिपोर्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि फंसे हुए लोगों के लिए बड्डी पुलिस थाने से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बसें चलाई जा रही हैं। 

अधिकारी ने कहा कि पत्रकार के खिलाफ रविवार को पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की संबंधित धाराओं और एनडीएमए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घातक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लि 14 अप्रैल तक 21 दिन के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की है। 

Web Title: Coronavirus Updates indian army comments Fake & malicious messages declaration of emergency in mid-April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे