भारत में कोरोना मामले 7 लाख के पार, 20 हजार से ज्यादा मौतें, 24 घंटे में भी सामने आए रिकॉर्ड तोड़ केस

By पल्लवी कुमारी | Published: July 7, 2020 09:47 AM2020-07-07T09:47:53+5:302020-07-07T09:47:53+5:30

भारत रूस को पीछे छोड़ते हुए कोरोना वायरस (Covid-19) से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला तीसरा देश बन गया। संक्रमण के कुल मामलों में अब केवल अमेरिका और ब्राजील ही भारत से आगे है।

coronavirus updates in india total covid 19 cases cross seven lakh death toll 20,160 all details | भारत में कोरोना मामले 7 लाख के पार, 20 हजार से ज्यादा मौतें, 24 घंटे में भी सामने आए रिकॉर्ड तोड़ केस

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारत में 24 घंटे में कोरोना से 22,252 मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है। ICMR ने बताया 6 जुलाई (कल) तक कुल 1,02,11,092 सैंपल का टेस्ट किया गया है। भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बीस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर लागातार जारी है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या  7 लाख के पार हो गई है। वहीं देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या  20,160 है। सिर्फ चार दिन पहले देश में संक्रमितों की संख्या छह लाख पहुंची थी। भारत में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए कोविड-19 की जांच की संख्या भी एक करोड़ से अधिक हो गई। देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बीस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में कोरोना से 22,252 लोग हुए संक्रमित हुए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,252 मामले सामने आए हैं और 467 मौत हुई है। देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 7 लाख के पार पहुंच गया है। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,19,665 है जिसमें 2,59,557 सक्रिय मामले हैं। देश में 4,39,948 लोग  ठीक हो चुके हैं। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 6 जुलाई (कल) तक कुल 1,02,11,092 सैंपल का टेस्ट किया गया जिसमें से 2,41,430 सैंपल का टेस्ट कल किया गया। विश्वभर से कोविड-19 पर आंकड़े एकत्रित कर रहे अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार महामारी से होने वाली मौतों की संख्या के मामले में भारत विश्व में आठवें स्थान पर है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जानें किस राज्य में कोरोना के कितने केस?

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 2,06,619 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु में 1,11,151, दिल्ली में 99,444, गुजरात में 36,037, उत्तर प्रदेश में 27,707, तेलंगाना में 23,902 और कर्नाटक में 23,474 मामले सामने आ चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 22,126 हो चुकी है। राजस्थान में अब तक संक्रमण के 20,164, आंध्र प्रदेश में 18,697, हरियाणा में 17,005 और मध्य प्रदेश में 14,930 मामले सामने आ चुके हैं। बिहार में 11,876, असम में 11,388, ओडिशा में 9,070 और जम्मू कश्मीर में 8,429 मामले सामने आ चुके हैं। पंजाब में 6,283 और केरल में 5,429 मामले सामने आ चुके हैं।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ में 3,207, उत्तराखंड में 3,124, झारखंड में 2,781, गोवा में 1,761, त्रिपुरा में 1,568, मणिपुर में 1,366, हिमाचल प्रदेश में 1,063 और लद्दाख में 1005 मामले सामने आ चुके हैं। पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 के 802, नगालैंड में 590, चंडीगढ़ में 466 और दादरा एवं नगर हवेली और दमन और दीव में कुल मिलाकर 271 मामले सामने आ चुके हैं।

अरुणाचल प्रदेश में 269, मिजोरम में 186, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 125, सिक्किम में 123 और मेघालय में 62 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि आईसीएमआर के साथ आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ों में बदलाव संभव है। 

Web Title: coronavirus updates in india total covid 19 cases cross seven lakh death toll 20,160 all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे