Coronavirus Updates: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में हुआ इजाफा, संख्या पहुंची 72, जबकि 37 हुए ठीक

By एस पी सिन्हा | Published: April 16, 2020 02:18 PM2020-04-16T14:18:19+5:302020-04-16T14:18:19+5:30

बिहार शरीफ के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पटना सिटी के सुल्तानगंज में रहने वाले उनके ससुर भी कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं. 

Coronavirus Updates Corona positive patients increase in Bihar number reached 72, while 37 recovered | Coronavirus Updates: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में हुआ इजाफा, संख्या पहुंची 72, जबकि 37 हुए ठीक

बिहार में कोरोना का ताजा अपडेट

Highlights नालंदा की 25 और 35 वर्षीय दो महिला शामिल हैं, जबकि नालन्दा के ही एक 60 वर्षीय पुरुष में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. राज्य में कोरोना को लेकर सीवान, नालंदा, बेगूसराय और नवादा जिले के घर-घर जाकर लोगों का स्क्रीनिंग की जाने लगी है. 

पटना:बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. मुंगेर और नालंदा में बुधवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये थे तो रात में वैशाली जिले और पटना से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये. इसतरह राज्‍य में 72 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें नालंदा की 25 और 35 वर्षीय दो महिला शामिल हैं, जबकि नालन्दा के ही एक 60 वर्षीय पुरुष में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. 

बताया जा रहा है कि ये दुबई से आये व्यक्ति के संपर्क में आने से हुआ संक्रमित हुआ है. वहीं मुंगेर के एक 60 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है. बिहार शरीफ के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पटना सिटी के सुल्तानगंज में रहने वाले उनके ससुर भी कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं. 

बिहार शरीफ में रहने वाला दामाद अपने ससुराल सुल्तानगंज में घूमने आया था. इसके बाद उसके ससुर भी संक्रमित हो गये. युवक की ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके ससुराल के सभी सदस्यों के साथ मकान के आस-पास रहने वाले 22 लोगों की जांच कराई थी. इनमें उसके ससुर कोरोना पॉजेटिव पाये गये. जबकि वैशाली के व्यक्ति की अभी तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही मिल पाई है. पटना के जिस निजी अस्पताल में भर्ती था उसे भी सील कर दिया गया है. जबकि उसके गांव को भी सील किया गया है.

हालांकि बिहार में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है कि कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या 37 हो गई है. इस बीच आज से राज्य में कोरोना को लेकर सीवान, नालंदा, बेगूसराय और नवादा जिले के घर-घर जाकर लोगों का स्क्रीनिंग की जाने लगी है. 

इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और प्रदेश की जनता कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड रही है और अब सभी चिन्हित गांवों में स्क्रीनोंग की शुरूआत कर दी गई है. ऐसा बिहार के हर गांव में किया जाने वाला है, लेकिन तत्काल प्रभावित ईलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
 

Web Title: Coronavirus Updates Corona positive patients increase in Bihar number reached 72, while 37 recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे