Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 11264 कोरोना मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 47.40%

By अनुराग आनंद | Published: May 30, 2020 05:48 PM2020-05-30T17:48:49+5:302020-05-30T17:50:26+5:30

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक रिकॉर्ड 7964 नये मामले सामने आये, जिससे पूरे देश का आंकड़ा बढ़कर 1,73,763 हो गया।

Coronavirus update: record 11264 corona patients recover in India in last 24 hours, recovery rate 47.40% | Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 11264 कोरोना मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 47.40%

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 10 दिनों से देश में कोरोना का रफ्तार तेज हुआ है, जो कम होने का नाम नहीं ले रहा। देश के लिए एक राहत भरी खबर भी है कि यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में बढ़ते आंकड़े के बीच एक अच्छी बात यह है कि 24 घंटे में रिकॉर्ड 11264 मरीज ठीक हुए हैं। देश में पहली बार नए मरीजों की संख्या से अधिक रिकवर हुए हैं और इससे पहली बार एक्टिव केसों में इजाफे की बजाय गिरावट आई है। अब देश में 86422 एक्टिव केस हैं। एक दिन पहले (29 मई) देश में 89987 एक्टिव मरीज थे। 

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक रिकॉर्ड 7964 नये मामले सामने आये, जिससे पूरे देश का आंकड़ा बढ़कर 1,73,763 हो गया। यह आंकड़ा डराने वाला है। पिछले 10 दिनों से देश में कोरोना का रफ्तार तेज हुआ है, जो कम होने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि इस बीच देश के लिए एक राहत भरी खबर भी है कि यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है।

इसके अलावा, देश के सबसे जन घनत्व वाले राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक 4262 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण की वजह से 204 लोगों की मौत हुई है। मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 59% है।

उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए, हमारी टेस्टिंग की क्षमता लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को टेस्टिंग के लिए 5-5 सैंपल के 667 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल वाले 55 पूल लगाए गए। 5 सैंपल वाले पूल में 102 पूल पॉजिटिव पाए गए जबकि 10 सैंपल वाले पूल में से 8 पॉजिटिव पाए गए।

Web Title: Coronavirus update: record 11264 corona patients recover in India in last 24 hours, recovery rate 47.40%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे