Coronavirus Update Khabar: ताजमहल समेत देश के सभी मुख्य स्मारक 31 मार्च तक बंद 

By अनुराग आनंद | Published: March 17, 2020 05:30 AM2020-03-17T05:30:04+5:302020-03-17T05:30:04+5:30

ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के स्मारक, पुरातत्व स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।

Coronavirus Update Khabar: All main monuments of the country including Taj Mahal closed till 31 March | Coronavirus Update Khabar: ताजमहल समेत देश के सभी मुख्य स्मारक 31 मार्च तक बंद 

ताजमहल (फाइल फोटो)

Highlightsमंगलवार से ही यह सभी स्मारक, पर्यटन और पुरातत्व स्थल 31 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे। आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला, सिकंदरा, महताब बाग समेत स्मारक आदि बंद रहेंगे।

दिल्ली: भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक 114 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इसी बीच खबर है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश के कई बड़े स्मारकों को 31 मार्च के लिए बंद कर दिए हैं। 

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के स्मारक, पुरातत्व स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। मंगलवार से ही यह सभी स्मारक, पर्यटन और पुरातत्व स्थल 31 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे। इस बात की सूचना खुद भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर दी है।

कोरोना वायरस #IndiaFightsCorona को ध्यान में रखते हुए @MinOfCultureGoI ने @ASIGoI के सभी टिकिट वाले स्मारक एवं अन्य सभी,संग्रहालय आगामी ३१मार्च२०तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।संबंधित अधिकारियों से तत्परता एवं सावधानी बरतने की अपेक्षा है @PMOIndia@BJP4India@BJP4MP@tourismgoi

— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) March 16, 2020

आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला, सिकंदरा, महताब बाग समेत स्मारक आदि बंद रहेंगे। देश के प्रमुख स्मारकों में कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, अजंता एलोरा की गुफाओं समेत 200 से ज्यादा ऐतिहासिक स्मारकों, पुरातत्व स्थलों और संग्रहालयों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Web Title: Coronavirus Update Khabar: All main monuments of the country including Taj Mahal closed till 31 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे