Coronavirus Update: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, 24 घंटों में 1,211 नए मामले, 31 की मौत

By पल्लवी कुमारी | Published: April 14, 2020 08:50 AM2020-04-14T08:50:48+5:302020-04-14T08:52:44+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की, जिसकी अवधि आज (14 अप्रैल) खत्म हो रही है।

Coronavirus Update India total covid-19 positive cases 10,363 death toll 339, all details | Coronavirus Update: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, 24 घंटों में 1,211 नए मामले, 31 की मौत

Coronavirus Update: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, 24 घंटों में 1,211 नए मामले, 31 की मौत

Highlightsपिछले 24 घंटों में 1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 मौतें हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज (14 अप्रैल) के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 10,363 केस हो गए हैं। 339 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई है। इसमें इसमें 8,988 एक्टिव मामले हैं। 1035 ठीक डिस्चार्ज / विस्थापित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 मौतें हुई हैं।  कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन मंगलवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही दे चुके हैं लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के सीएम के साथ व्यापक तौर पर हुई चर्चा के बाद लॉकडाउन को दो हफ्ते तक बढ़ाने को लेकर आम सहमति बनती दिखी थी। इस बीच, यह उम्मीद बढ़ी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रमवार तरीके से आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की योजना पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश ने सोमवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक विस्तार देने की आधिकारिक घोषणा की। इन दोनों राज्यों के अलावा ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक पहले ही यह कदम उठा चुके हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।'' 

Web Title: Coronavirus Update India total covid-19 positive cases 10,363 death toll 339, all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे