Corona Update India: भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 50 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 82 हजार नए मामले

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2020 09:27 AM2020-09-28T09:27:24+5:302020-09-28T09:27:24+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 82170 नए मामले सामने आए हैं। देश में एक्टिव केस अभी 9,62,640 हैं।

Coronavirus Update India tally crosses 60 lakh mark with 82,170 new cases in 24 hours | Corona Update India: भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 50 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 82 हजार नए मामले

भारत में कोरोना के मामले 60 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार पहुंची, फिर आए 80 हजार से अधिक नए मामलेभारत में फिलहाल एक्टिव केस 9,62,640 है, 50 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं ठीक

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 82170 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। साथ ही इस अवधि में 1003 लोगों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ताजा अपडेट के बाद देश में अब तक कुल  60,74,703 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें हालांकि, एक्टिव केस 9,62,640 है। अब तक देश में कोरोना से 95,542 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 लाख से अधिक (5,01,6521) लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर 82.58 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मृत्यु दर घटकर 1.57 प्रतिशत रह गई है। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक देश में 7 करोड़ से अधिक (7,19,67,230) कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें कल यानी रविवार को ही 7,09,394 टेस्ट किए गए।


 

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 18,056 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 13,39,232 हो गयी। वहीं कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 35,571 तक पहुंच गई है। राज्य में स्वस्थ हो गए मरीजों की संख्या 10,30,015 है जबकि 2,73,228 मरीज इससे अभी भी संक्रमित हैं।

देश में कोविड-19 मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, जबकि 10 लाख के पार जाने में 59 दिन अधिक लगे थे। 21 दिनों में मामले 10 लाख से 20 लाख तक पहुंच गए, फिर 30 लाख पार होने में 16 और दिन लगे, फिर 13 दिन में ममाले 40 लाख के पार हो गए, 50 लाख का आंकड़ा पार करने में 11 और दिन लगे और फिर अगले 12 दिन में संक्रमण के मामले 60 लाख को पार कर गए। 

Web Title: Coronavirus Update India tally crosses 60 lakh mark with 82,170 new cases in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे