Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 194 लोगों की मौत, सामने आए 6500 से ज्यादा नए मामले

By विनीत कुमार | Published: May 28, 2020 09:07 AM2020-05-28T09:07:21+5:302020-05-28T09:07:21+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 58 हजार के पार हो गए हैं। ये लगातार 7वां दिन है जब भारत में कोरोना संक्रमण के 6000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Update India Spike of 6,566 new Covid 19 cases and 194 deaths in last 24 hours | Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 194 लोगों की मौत, सामने आए 6500 से ज्यादा नए मामले

भारत में कोरोना से अब तक 4531 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में आए 6566 नए मामलेकुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 58 हजार के पार, अब तक 4531 लोगों की जा चुकी है जान

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4500 के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 194 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 4531 हो गई है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या अब 158333 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6566 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86110 हो गई है जबकि 67692 मरीज अब तक ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। देश में महाराष्ट्र में अभी तक सबसे ज्यादा 1897 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं गुजरात में 938 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 313, दिल्ली में 303 और पश्चिम बंगाल में 289 लोगों की कोरोना से अब तक जान गई है।


इससे पहले बुधवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 792 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 15,257 हो गयी। तमिलनाडु में भी एक दिन में सर्वाधिक 817 नए मामले बुधवार को सामने आए थे। इसमें ऐसे लोग भी हैं जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 18,545 हो गयी है। संक्रमण से छह और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या राज्य में 133 हो गयी। 

सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 2190 नए मामले सामने आए और 105 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 56948 है। वहीं, गुजरात में संक्रमितों की संख्या 15195 हो चुकी है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम, ओडिशा, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से नए मामले सामने आए है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus Update India Spike of 6,566 new Covid 19 cases and 194 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे