Corona Update: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा की मौत, 52 हजार नए मामले

By विनीत कुमार | Published: August 4, 2020 09:40 AM2020-08-04T09:40:54+5:302020-08-04T09:40:54+5:30

Coronavieus India Update: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 39 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही देश में 803 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है।

Coronavirus update India spike of 52,050 positive cases and 803 deaths 4th August | Corona Update: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा की मौत, 52 हजार नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के 52050 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 39 हजार के करीब पहुंचीपिछले 24 घंटे में 803 लोगों की मौत, लगातार छठे दिन 50 हजार से ज्यादा नए संक्रमण के मामले

Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रणण के 52050 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 803 लोगों की मौत भी इस खतरनाक वायरस से हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह दी गई। यह लगातार छठा दिन है जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 38938 हो गई है। वहीं, अब तक संक्रमण के कुल मामले भी 1855746 हो गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 586298 है जबकि 1230510 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं।  

वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि देश में 3 अगस्त तक 2,08,64,750 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें कल सोमवार को 6 लाख से ज्यादा 6,61,182 सैंपल के टेस्ट हुए। भारत में 2 अगस्त को कोरोना टेस्ट के 2 करोड़ आंकड़े पार हुए थे।


महाराष्ट्र में रफ्तार जारी, दिल्ली में कोरोना पर काबू

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई। वहीं, मुम्बई के 43 कोविड-19 रोगियों समेत राज्य में 266 मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15,842 हो गया है। मुंबई में सोमवार को 970 नए मामले सामने आए जिससे इस शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,406 हो गई। 

वहीं, दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 805 नए मामले सामने आए। पिछले 2 महीनों में ये सबसे कम संख्या है। इसके साथ राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,38,482 है। वहीं, 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,021 हो गई है।

अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में अब तक 166586 कुल मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 1537 लोगों की मौत हुई है जबकि सक्रिय मामले 76377 हैं। वहीं, कर्नाटक में 139571 मामले अब तक सामने आए हैं। यहां 2594 लोगों की मौत हुई है जबकि 74447 सक्रिय मामले हैं।

ऐसे ही तमिलनाडु में 263222 मामले अब तक सामने आए हैं और 4241 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 56698 है। बिहार में अब तक 59328 मामले सामने आए हैं और 330 की मौत हो चुकी है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 20770 है। उत्तर प्रदेश में 97362 मामले अब तक सामने आए हैं।

English summary :
Coronavirus Outbreak in India: Death toll from Corona in India has now reached close to 39 thousand. According to the Health Ministry, in the last 24 hours only 803 people have died in the country from Kovid-19.


Web Title: Coronavirus update India spike of 52,050 positive cases and 803 deaths 4th August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे