Coronavirus Update India: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब, 24 घंटे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: June 2, 2020 09:11 AM2020-06-02T09:11:51+5:302020-06-02T09:17:50+5:30

Coronavirus Update India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब 2 लाख के करीब पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ये संख्या 1 लाख 98 हजार के पार हो गई है। साथ ही 5500 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

coronavirus update india reports 8171 new COVID 19 cases and 204 deaths in 24 hours | Coronavirus Update India: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब, 24 घंटे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत

भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 204 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब एक लाख 98 हजार के पार हो गई हैदेश में पिछले 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 204 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार भारत में अब तक कुल 198706 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। वहीं, 5598 लोगों की जान इस महामारी से गई है।

सरकार के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या देश में 97581 है जबकि 95527 लोग इस बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के भारत में 8171 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 204 लोगों की मौत हुई है। 

दरअसल, भारत में लॉकडाउन के चौथे चरण में कई रियायतें दिए जाने के बाद मामले पिछले दो हफ्तों में तेजी से बढ़ें हैं। इन सबके बीच सरकार ने अनलॉक-1 की भी घोषणा कर दी है जो सोमवार से शुरू हो चुका है। इसके तहत भी कई और छूट दिये गये हैं।


बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक अमेरिका, ब्राजीन, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया का सातवां देश है। पिछले साल दिसंबर में पहली बार चीन में सामने आए इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में करीब 62 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि तीन लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है।

भारत में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 70013 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 37543 एक्टिव केस हैं और 2362 लोगों की अब तक मौत हुई है। वहीं, गुजरात में भी 1063 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। यहां अब तक 17200 मामले सामने आए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 5357 है। इसके अलावा दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा मामले आए हैं और 523 की मौत हुई है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 11565 है। 

Web Title: coronavirus update india reports 8171 new COVID 19 cases and 204 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे