भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 91,779 हुई, 24 घंटे में 20 की मौत, 15940 आए नए केस

By अनिल शर्मा | Published: June 25, 2022 10:02 AM2022-06-25T10:02:32+5:302022-06-25T10:20:21+5:30

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंच गई है।

coronavirus update India reports 15 940 fresh cases 20 deaths Active cases 91,779 | भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 91,779 हुई, 24 घंटे में 20 की मौत, 15940 आए नए केस

भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 91,779 हुई, 24 घंटे में 20 की मौत, 15940 आए नए केस

Highlightsभारत में शुक्रवार कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आएसंक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंच गई हैदैनिक पॉजिटिविटी दर 4.39% है

नई दिल्लीः देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों  देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में शुक्रवार को कुल 15,940 नए कोरोना मामले सामने आए। वहीं 20 लोगों की मौत हो गई। बात करें सक्रिय मामलों की तो ये संख्या 91 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर में 4.39% की वृद्धि दर्ज की गई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,974 हो गया।  वहीं पिछले 24 घंटे में 13,029 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

 साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत आंकी गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4,27,61,481 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1, 96, 94, 40, 932 खुराक दी जा चुकी हैं जिसमें 15, 73, 341 टीके बीते 24 घंटे में लगाए गए हैं। 

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

 मिजोरम में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। राज्य में अब तक कु 2,28,840 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं सक्रिय मामले की संख्या 142 है। राज्य में कुल 2,27,996 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जबकि इस दौरान 702 लोगों की मौत भी हो गई। 

Web Title: coronavirus update India reports 15 940 fresh cases 20 deaths Active cases 91,779

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे