भारत में पिछले साल मई के बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में मिले 6990 केस

By विनीत कुमार | Published: November 30, 2021 09:50 AM2021-11-30T09:50:51+5:302021-11-30T10:47:26+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना के मामलों में कमी जारी है। पिछले 24 घंटे में 6990 नए केस देश में मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी एक लाख से कुछ ऊपर रह गई है।

Coronavirus update India gets 6,990 new cases, lowest rise since May 2020 | भारत में पिछले साल मई के बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में मिले 6990 केस

भारत में 551 दिन में कोरोना के सबसे कम नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 6990 नए मामले, 551 दिन में सबसे कम दैनिक केस।देश में लगातार 53 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं।दैनिक संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत है, पिछले 57 दिन से ये दो प्रतिशत से कम है।

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' के डर के बीच भारत में राहत की खबर है। देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 6990 नए मामले सामने आए हैं। ये पिछले साल मई के बाद सबसे कम नए मामले हैं। वही, सोमवार को 190 लोगों की भी मौत देश में कोरोना से हो गई।

ताजा अपडेट के बाद देश में कुल केस की संख्या अब तीन करोड़ 45 लाख 80 हजार 832 हो गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 68 हजार 790 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 10,116 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे भारत में रिकवरी रेट बढ़कर अब 98.35 प्रतिशत पहुंच गया है। ये पिछले साल मार्च के बाद सबसे अधिक है। वहीं देश में एक्टिव केस घटकर 1,00,543 रह गए हैं। ये 546 दिन में सबसे कम है।


देश में लगातार 53 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 155 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो पिछले 57 दिन से दो प्रतिशत से कम है।

साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है, जो पिछले 16 दिन से एक प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,40,18,299 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत है। वहीं, अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 123.25 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

Web Title: Coronavirus update India gets 6,990 new cases, lowest rise since May 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे