Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार, 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले

By विनीत कुमार | Published: June 21, 2020 09:39 AM2020-06-21T09:39:16+5:302020-06-21T09:46:14+5:30

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। ये अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या 13254 हो गई है।

Coronavirus Update india crosses 4 lakh cases 306 deaths and highest single day spike | Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार, 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटे में सबसे बड़ा उछाल, 15413 नए मामलेदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख के पार, 24 घंटे में 306 लोगों की मौत

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले चार लाख के पार हो गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 410461 हो गई है। साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 169451 है जबकि 13254 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से अब तक 227755 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 306 लोगों की जान गई है। वहीं, 15413 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में संक्रमण के मामले में भारत में सबसे बड़ी उछाल भी है।


भारत में कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां कुल संक्रमितों की कुल संख्या 128205 हो गई है। वहीं, 5984 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 64153 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 58068 हो गई है। 

वहीं, दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,630 मामले शनिवार को सामने आए। शनिवार देर रात के अपडेट के अनुसार देश की राजधानी में संक्रमितों की संख्या 56,746 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में दूसरी बार एक दिन में संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

इससे पहले 19 जून को 3,137 मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 77 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 2,112 हो गई है। देश में एक जून से 21 जून तक संक्रमण के 2,19,926 मामले बढ़े हैं। संक्रमण के मामलों में जिन पांच राज्यों में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

Web Title: Coronavirus Update india crosses 4 lakh cases 306 deaths and highest single day spike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे