Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 384 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: June 27, 2020 09:26 AM2020-06-27T09:26:19+5:302020-06-27T09:33:36+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के अब तक के कुल मामले अब 5 लाख के पार पहुंच गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में ही रिकॉर्ड 18,552 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Update india cross 5 lakh covid19 infected case, total 15685 people died | Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 384 लोगों की मौत

देश में कोरोना के मामले 5 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 384 लोगों की मौत, 18552 नए मामले सामने आएभारत में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार, देश में अब भी 197387 एक्टिव केस

Corona Update: देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 15685 हो गई है। वहीं, कुल कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा भी 5 लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना के अब तक कुल मामलों की संख्या देश में अब 508953 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 197387 है। वहीं, दो लाख 95 हजार से ज्यादा मरीज ठीक/डिस्चार्च हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 384 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 18,552 नए मामले भी सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण में ये अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है। इससे पहले कल भी 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे और वो भी शुक्रवार तक का उच्चतम स्तर था।

कोरो वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि 26 जून तक देश में 79,96,707 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसमें 26 जून को 2,20,479 सैंपल टेस्ट किए गए।


दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे की शुरुआत

इस बीच देश की राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज से रक्त संबंधी सर्वेक्षण (सीरोलॉजिकल सर्वे) हो रहे हैं। इस सर्वे के जरिए दिल्ली में कोविड-19 का व्यापक विश्लेषण किया जाएगा और वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने में भी यह सहायक होगा। दिल्ली देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में अभी दूसरे नंबर पर है। 

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,460 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 77,000 के पार हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 2,492 लोगों की जान जा चुकी है। इसी बुधवार को दिल्ली ने देश में सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों की सूची में मुंबई को पीछे छोड़ दिया था। 

हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिया है कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में हल्के लक्षण वाले ज्यादा मामले आए हैं। यही कारण है कि अस्पतालों में कुल 13,500 बेड के बावजूद केवल 6,000 पर ही मरीज हैं। केजरीवाल ने साथ ही कहा कि जांच की क्षमता तीन गुना बढ़ी है और इसलिए शहर में मामले बढ़ रहे हैं।

देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र कोरोना से अब भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 152765 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 7106 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 65844 है। अब तक राज्य में 79815 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना तीसरा सबसे प्रभावित राज्य तमिलनाडु है जबां 74622 मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में हालांकि मौत का आंकड़ा कम है। यहां अब तक 957 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 32308 है।

Web Title: Coronavirus Update india cross 5 lakh covid19 infected case, total 15685 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे