Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 46,964 नए मामले आए सामने, 470 लोगों की हुई मौत

By भाषा | Published: November 1, 2020 11:18 AM2020-11-01T11:18:09+5:302020-11-01T11:18:09+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़कर 81.84 लाख से अधिक हो गए है। वहीं, देश में लोगों के कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 91.54 प्रतिशत हो गई है।

Coronavirus Update India 1 November With 46,964 new cases in 24hrd total cases surge to 81.84 lakh | Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 46,964 नए मामले आए सामने, 470 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 81.84 लाख से पार हुए (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 91.54 प्रतिशत हुई, अब तक 74.91 लाख से अधिक हुए ठीकभारत में पिछले 24 घंटे में 470 लोगों की गई जान, अब तक कुल 1,22,111 लोगों की हो चुकी है मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,963 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 81,84,082 हो गई, जिनमें से 74.91 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं और इसी के साथ देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.54 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 470 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,22,111 हो गई है। देश में अब तक 74,91,513 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं और देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.54 प्रतिशत हो गई है।


कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर 1.49 प्रतिशत है। भारत में लगातार तीसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से नीचे रही। आंकड़ों के अनुसार, देश में 5,70,458 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 6.97 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गई थी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 31 अक्टूबर तक कुल 10,98,87,303 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की चुकी है, जिनमें से शनिवार को 10,91,239 नमूनों की जांच की गई। पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के जिन 470 मरीजों की मौत हुई उनमें से 74 महाराष्ट्र, 63 छत्तीसगढ़, 57 पश्चिम बंगाल, 41 दिल्ली और 31 तमिलनाडु के थे।

Web Title: Coronavirus Update India 1 November With 46,964 new cases in 24hrd total cases surge to 81.84 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे