Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 2715 मरीज हुए स्वस्थ, वर्तमान में रिकवरी रेट 38.29%

By अनुराग आनंद | Published: May 18, 2020 06:49 PM2020-05-18T18:49:22+5:302020-05-18T19:50:29+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96169 हो गई है।

Coronavirus Update: In the last 24 hours in India, a total of 2715 patients were healthy, currently the recovery rate is 38.29% | Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 2715 मरीज हुए स्वस्थ, वर्तमान में रिकवरी रेट 38.29%

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश भर में 36823 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।देश में अब तक कोरोना से 3029 लोगों की जान जा चुकी है।

नई दिल्ली: देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज (सोमवार) अच्छी खबर यह आई है कि देश में तेजी से कोरोना संक्रमित रोगी ठीक हो रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 2715 मरीज हुए स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।

एक तरह से देखा जाए तो वर्तमान में देश भर में मरीजों के ठीक होने के रिकवरी रेट 38.29% है। भारत में अब तक प्रति लाख जनसंख्या पर लगभग 7.1 मामले हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96169 हो गई है, जिसमें से 36823 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, देश में अब तक कोरोना से 3029 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 56316 है। भारत में 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 5,242 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन 4 को लेकर कई राज्य आज गाइडलाइन जारी कर रहे हैं। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार, सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम 31 मई तक बंद रहेंगे।

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में अभी तक कोरोना के 10,054 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 4,485 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक कोरोना से 160 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा (गौतम बुद्ध नगर)  के डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में ओप्पो मोबाइल कंपनी के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कारखाने के सभी संचालन निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, लॉकडाउन के बीच 8 मई को वहां संचालन फिर से शुरू हो गया था। वहीं, चिकित्सा विभाग ने बताया कि उन्हें ओप्पो कंपनी द्वारा बताया गया है कि उन्हें 1200 लोगों की रिपोर्ट मिली है। उनमें से 9 में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नोएडा से 8 और गाजियाबाद से 1 कोरोना संक्रमित है।

Web Title: Coronavirus Update: In the last 24 hours in India, a total of 2715 patients were healthy, currently the recovery rate is 38.29%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे