Coronavirus Update: देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले आए सामने, वजह है पश्चिमी बंगाल!

By एसके गुप्ता | Published: May 5, 2020 07:53 PM2020-05-05T19:53:03+5:302020-05-05T19:53:03+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी राज्यों से सही जानकारी सही समय पर आनी चाहिए, उसके बाद ही कोरोना से प्रभावी रूप से लड़ा जा सकता है।

Coronavirus update highest number of positive cases of corona came in the country in a day, the reason is West Bengal! | Coronavirus Update: देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले आए सामने, वजह है पश्चिमी बंगाल!

Coronavirus Update: देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले आए सामने, वजह है पश्चिमी बंगाल!

Highlightsइससे देश में कोरोना रोगियों का रिकवरी रेट भी 27.41 फीसदी पहुंच गया है। मरीजों के दुगना होने के दिन भी 11 से बढ़कर 12 हो गए हैं।

कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 3900 मामले और 195 मौत की संख्या ने केंद्र सरकार को सख्ते में डाल दिया है। हालांकि केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से इन संख्याओं को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन परोक्ष रूप से उसने पश्चिम बंगाल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने का प्रयास किया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी राज्यों से सही जानकारी सही समय पर आनी चाहिए, उसके बाद ही कोरोना से प्रभावी रूप से लड़ा जा सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि राज्य ने जो आंकड़े भेजे थे और जो हमारी टीम ने वहां जाकर पाया उसमें अंतर था। हम राज्य सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं और मिलकर इस महामारी को खत्म करने के लिए कार्य करेंगे।

देश में कोरोना पॉजिटिव मामले बढने के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में भी कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा देखा गया है। लेकिन राहत की खबर यह भी है कि पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले कोरोना रोगियों की संख्या 1020  के साथ ही कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 12726 हो गई है। इससे देश में कोरोना रोगियों का रिकवरी रेट भी 27.41 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मरीजों के दुगना होने के दिन भी 11 से बढ़कर 12 हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना पर गठित मंत्री समूह की 14 वीं बैठक हुई। राज्यों के लिए मंत्रालय ने पीपीई कीट के उपयोग का सही तरीका क्या है। उसकी जानकारी के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जिससे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण से अपना बचाव कर सकेंगे।

पांच राज्यों में कोरोना रोगियों का अपडेट:

राज्यों के नामकोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या कोरोना से मौत
महाराष्ट्र14541583
(मुंबई) 9310361
गुजरात 5804 319
राजस्थान3061 77
मध्यप्रदेश3049 1583
देश के सभी राज्यों का कुल योग467111583

 

 

Web Title: Coronavirus update highest number of positive cases of corona came in the country in a day, the reason is West Bengal!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे