Coronavirus Update: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, संक्रमण के 72 नए मामले मिले, प्रदेश में मरीजों की संख्या हुई 302

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2020 07:05 PM2020-03-31T19:05:14+5:302020-03-31T19:05:43+5:30

महाराष्ट्र में मिले 72 नए मामले में से 59 मामला मुंबई का है। इसके अलावा, शेष मामला प्रदेश के दूसरे जिलों से है। इस तरह देखा जाए तो काफी तेजी से प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है।

Coronavirus update: fast growing corona in Maharashtra, 72 new cases of infection found, total number of patients in the state increased to 302 | Coronavirus Update: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, संक्रमण के 72 नए मामले मिले, प्रदेश में मरीजों की संख्या हुई 302

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 302 हो गई है।  महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि 1 अप्रैल को अफवाह और झूठी जानकारी न फैलाएं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का सर्वाधिक संक्रमण यदि किसी राज्य में फैला है, तो वह महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में काफी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबकि, प्रदेश में मंगलावर को संक्रमण के 72 नए मामले मिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 302 हो गई है।  

72 नए मामले में से 59 मामला मुंबई का है। इसके अलावा, शेष मामला प्रदेश के दूसरे जिलों से है। इस तरह देखा जाए तो काफी तेजी से प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है।

बता दें कि देशभर में 1 अप्रैल को फूल डे या फिर कहें मूर्ख दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन लोग एक दूसरे से कई तरह के मजाक करते हैं, झूठ बोलकर परेशान करते हैं। कल 1 अप्रैल है और पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है। ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक बयान दिया है।

अनिल देशमुख ने कहा कल 1 अप्रैल फूल डे है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैं सभी से अपील करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठी जानकारी न फैलाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

अनिल देशमुख ने वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''कल अप्रैल 1 है। आमतौर पर हम सब अप्रैल फूल में लोगों के साथ मज़ाक का लुत्फ लेते हैं। पर कोरोनावायरस के संकट के समय ऐसा करना सर्वथा अनुचित है। मैं सब से अनुरोध करता हूं कि ऐसा न करें। वरना पुलिस और सायबर सेल द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''


मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ से भी सोशल मीडिया पर फर्जी या भ्रमित करने वाली जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। देश में अभी तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं।

Web Title: Coronavirus update: fast growing corona in Maharashtra, 72 new cases of infection found, total number of patients in the state increased to 302

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे