Coronavirus Update: अहमदनगर से सामने आए निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल 35 लोग, आइसोलेशन के लिए भेजे गए

By भाषा | Published: April 1, 2020 06:58 PM2020-04-01T18:58:11+5:302020-04-01T18:58:11+5:30

अधिकारी ने बताया कि अहमदनगर पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि तबलीगी जमात के सदस्य निजामुद्दीन में आयोजित मरकज़ में शामिल होकर जिले में आए और नेवासा, जामखेड और मुकुंदनगर में रह रहे हैं। 

Coronavirus Update: 35 people involved in Nizamuddin's Tabligi Jamaat found in Ahmednagar | Coronavirus Update: अहमदनगर से सामने आए निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल 35 लोग, आइसोलेशन के लिए भेजे गए

(फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली का निजामुद्दीन कोरोना वायरस संक्रमण के एक केंद्र के रूप में उभरा है जहां तबलीगी जमात का 'मरक़ज़' हुआ था।सूचना के आधार पर पुलिस ने इनका पता लगाया और पाया कि कम से 35 लोग मरकज़ में शामिल हुए थे।

मुंबई: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पिछले महीने हुए धार्मिक आयोजन में शामिल कम से कम 35 लोगों का महाराष्ट्र के अहमदनगर में होने का पता चला है। अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इन 35 लोगों में से 29 इंडोनेशिया, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, घाना और अन्य देशों के नागरिक हैं, जबकि शेष स्थानीय निवासी हैं। उन्होंने बताया कि समूह का हिस्सा रहा एक विदेशी और एक स्थानीय व्यक्ति कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली का निजामुद्दीन कोरोना वायरस संक्रमण के एक केंद्र के रूप में उभरा है जहां तबलीगी जमात का 'मरक़ज़' हुआ था। आयोजन के बाद यहां से देशभर में गए लोगों का पता लगाने के लिए कई राज्यों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अहमदनगर पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि तबलीगी जमात के सदस्य निजामुद्दीन में आयोजित मरकज़ में शामिल होकर जिले में आए और नेवासा, जामखेड और मुकुंदनगर में रह रहे हैं। 

उन्होंने बताया, 'सूचना के आधार पर पुलिस ने इनका पता लगाया और पाया कि कम से 35 लोग मरकज़ में शामिल हुए थे।' अधिकारी के मुताबिक, इन लोगों को पहले जिले के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें पृथक केंद्र भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अब उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जो तबलीगी जमात के इस समूह के संपर्क में आए थे। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन सभी जरूरी एहतियाती कदम उठा रहा है।

Web Title: Coronavirus Update: 35 people involved in Nizamuddin's Tabligi Jamaat found in Ahmednagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे