Corona Update: कोरोना मामले और कम हुए, 24 घंटे में 50 हजार से कम नए केस, 684 मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Published: February 13, 2022 09:53 AM2022-02-13T09:53:32+5:302022-02-13T10:21:33+5:30

Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार से भी कम नए केस आए हैं। सक्रिय मामले भी देश में घटकर अब 5.37 लाख रह गए हैं।

Coronavirus update 13 February 2022 India reports 44877 new cases and 684 deaths | Corona Update: कोरोना मामले और कम हुए, 24 घंटे में 50 हजार से कम नए केस, 684 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना के 50 हजार से कम नए केस (फाइल फोटो)

Highlights24 घंटे में देश में कोरोना के 44,877 नए केस सामने आए हैं, कल के मुकाबले 11 प्रतिशत की कमी।देश में अब दैनिक संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत है, साप्ताहिक संक्रमण दर 4.46 प्रतिशत है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 44,877 नए केस सामने आए हैं। ये संख्या कल के 50,407 के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत कम है। वहीं, 684 लोगों की मौत कोरोना से पिछले 24 घंटे में देश में हुई है। ऐसे में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 508665 हो गई है।

कोरोना: संक्रमण दर कम हुआ, एक्टिव केस घटे 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब दैनिक संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत है। कल के मुकाबले इसमें मामूली कमी है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी 4.46 प्रतिशत रह गया है। वहीं, सक्रिय मामले घटकर अब 5 लाख 37 हजार 45 रह गए हैं। सक्रिय मामलों में 73398 की कमी कल के मुकाबले आई है। पिछले 24 घंटे में एक लाख 17 हजार 591 लोग बीमारी से ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं। ऐसे में बीमारी से देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 41585711 पहुंच गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 172.81 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 
वहीं, स्वास्थ्यकर्मियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को भी 1.72 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 4 लाख 91 हजार 6801 डोज लगाई गई। वहीं, शनिवार को कोरोना के लिए 15 लाख 15 हजार 279 सैंपल टेस्ट भी किए गए। 

बता दें कि कल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार के विशेषज्ञों से सिफारिश मिलने पर जल्द से जल्द पांच से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए भी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। देश में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान पिछले महीने शुरू हुआ था।

Web Title: Coronavirus update 13 February 2022 India reports 44877 new cases and 684 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे