Coronavirus: योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा, मिलेगा 50 लाख रुपये का बीमा कवर

By विनीत कुमार | Published: April 8, 2020 10:45 AM2020-04-08T10:45:07+5:302020-04-08T10:47:50+5:30

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और मीडिया के लोगों के सामने कोविड-19 से बचे रहने की बड़ी चुनौती है।

Coronavirus UP Yogi Adityanath govt announces Rs 50 lakh insurance cover for UP police personnel | Coronavirus: योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा, मिलेगा 50 लाख रुपये का बीमा कवर

यूपी में पुलिसकर्मियों को मिलेगा 50 लाख रुपये का बीमा (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी में पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपये का मिलेगा बीमा कवरयोगी आदित्यनाथ सरकार जल्द कर सकती है आधिकारिक घोषणा

कोरोना वायरस संक्रमण के पूरे देश में खतरे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों के लिए इंश्योरेंस की घोषणा की है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यूपी सरकार ने राज्य के कोविड-19 के खतरे को देखते हुए पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपये इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा। अवस्थी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री कार्यालय जल्द ही इस संबंध में एक लिखित आदेश जारी करेगा।

साथ ही अवस्थी ने मीडिया के लोगों को भी मास्क पहनने के निर्देश दिए और कहा कि अगर कोई भी मास्क उपयोग नहीं करता हुआ दिखा तो उसे रोका जाएगा। साथ ही एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने कोविड-19 को लेकर अफवाहे फैलाने और सोशल मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित करने को लेकर भी आगाह किया।


इससे पहले पंजाब सरकार पुलिसकर्मियों और सफाई के काम में लगे लोगों के लिए 50 लाख बीमा कवर देने की घोषणा कर चुकी है। बता दें कि यूपी में अभी तक कोरोना संक्रमण के 305 मामले सामने आए हैं। इसमें 21 पूरी तरह बीमारी से ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं जबकि 3 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus UP Yogi Adityanath govt announces Rs 50 lakh insurance cover for UP police personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे