Coronavirus: ओमान और कुवैत से 362 भारतीयों को लेकर केरल पहुंचे दो विमान

By भाषा | Published: May 10, 2020 12:46 AM2020-05-10T00:46:36+5:302020-05-10T00:47:21+5:30

भारत अपने ‘वंदे भारत अभियान’ के तहत कोविड-19 लॉकडाउन के कारण विभिन्न देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस ला रहा है।

Coronavirus: Two planes arrive Kerala carrying 362 Indians from Oman and Kuwait | Coronavirus: ओमान और कुवैत से 362 भारतीयों को लेकर केरल पहुंचे दो विमान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsओमान और कुवैत में फंसे 362 भारतीयों को लेकर दो विमान शनिवार रात यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे।भारत अपने ‘वंदे भारत अभियान’ के तहत कोविड-19 लॉकडाउन के कारण विभिन्न देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस ला रहा है।

ओमान और कुवैत में फंसे 362 भारतीयों को लेकर दो विमान शनिवार रात यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। भारत अपने ‘वंदे भारत अभियान’ के तहत कोविड-19 लॉकडाउन के कारण विभिन्न देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस ला रहा है।

ये यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो विमानों से यहां पहुंचे। इन यात्रियों में आठ नवजात शामिल हैं। कोचीन अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

इन यात्रियों को विशेष टैक्सियों और केएसआरटीसी बसों के द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने से पहले हवाईअड्डे पर ही उनकी कोविड-19 संबंधी जांच होगी। सूत्रों ने बताया कि दोहा से 177 यात्रियों को लेकर एक विमान के रविवार तड़के यहां पहुंचने की संभावना है।

सिंगापुर से लौटे 35 भारतीयों को ग्रेटर नोएडा के एक होटल में पृथक-वास में रखा गया

सिंगापुर से वापस लाए गए 35 भारतीयों को ग्रेटर नोएडा के एक चार-सितारा होटल में पृथक-वास में रखा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये लोग आठ मई को एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान से दिल्ली आए थे। उसके बाद उन्हें गौतम बुद्ध नगर लाया गया जहां डॉक्टरों की टीमें उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगी।

जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि हर व्यक्ति से ‘‘सैवाय सूट’’ होटल में एक कमरे के लिए प्रतिदिन दो हजार रूपए लिए जाएंगे। इस राशि में भोजन और कर शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि कुछ लोगों ने होटल का खर्च वहन करने में असमर्थता जतायी थी और उन्हें सरकार द्वारा संचालित पृथक-वास केद्रों में रहने की पेशकश की गयी है।

कुछ लोगों ने होटल में एयर कंडीशनर की मांग की थी लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर यह सेवा नहीं दी जा रही है। कुछ लोगों ने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे और होटल को इससे अवगत करा दिया गया है।

Web Title: Coronavirus: Two planes arrive Kerala carrying 362 Indians from Oman and Kuwait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे