दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 720 हुए, 22 मरीज ICU में, 7 कोविड-19 संक्रमित वेंटिलेटर पर

By निखिल वर्मा | Published: April 10, 2020 10:58 AM2020-04-10T10:58:10+5:302020-04-10T17:38:11+5:30

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली के 23 इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

coronavirus Total 720 people have tested positive for COVID 19 in Delhi | दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 720 हुए, 22 मरीज ICU में, 7 कोविड-19 संक्रमित वेंटिलेटर पर

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है.कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6,412 पर पहुंच गई।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 720 पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि 22 मरीज अभी आईसीयू में हैं जबकि 7 कोविड-19 से संक्रमित लोग वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने बताया, दिल्ली में पहचाने गए हॉटस्पॉट्स में रहने वाले लोगों की डोर-टू-डोर मेडिकल स्कैनिंग हो रही है। निजामुद्दीन क्षेत्र में भी 6000 घरों को स्कैन किया गया। यहां एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

भारत में बढ़े कोरोना वायरस के मामले

कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6,412 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 5,709 लोग संक्रमित हैं, 503 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत

अब तक सबसे अधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 17, मध्य प्रदेश में 16 और दिल्ली में 12 लोगों ने जान गंवाई। पंजाब और तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों ने जान गंवाई। आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से चार-चार लोगों की मौत हुई जबकि हरियाणा तथा राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में दो लोगों की मौत हुई। बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा तथा झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार गुरुवार देर शाम तक कम से कम 6,640 मामले सामने आए और 227 लोगों की मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है जिसके पीछे अधिकारियों ने अलग-अलग राज्यों को मामले सौंपने में प्रक्रियागत देरी की वजह बताई है।

इन राज्यों में कोरोना वायरस के मामले

मंत्रालय द्वारा सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 1,364 मामले महाराष्ट्र से आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु से 834 और दिल्ली से 720 मामले सामने आए। राजस्थान में मामले बढ़कर 463 हो गए जबकि तेलंगाना में 442 मामले दर्ज किए गए। उत्तर प्रदेश में अभी तक 410 मामले सामने आए हैं।

इसके बाद केरल में 357 और आंध्र प्रदेश में 348 मामले सामने आए। मध्य प्रदेश में कोविड-19 से 259 लोग, गुजरात में 241, कर्नाटक में 181 और हरियाणा में 169 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जम्मू कश्मीर में 158 मामले, पश्चिम बंगाल में 116 और पंजाब में अभी तक 101 मामले सामने आए। ओडिशा में कोरोना वायरस के 44 मामले दर्ज किए गए हैं।

बिहार में इस विषाणु से 39 लोग संक्रमित पाए गए जबकि उत्तराखंड में 35 और असम में 29 मरीज सामने आए हैं। चंडीगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश में 18-18 मामले सामने आए जबकि लद्दाख में 15 और झारखंड में 13 लोग संक्रमित पाए गए। अंडमान और निकोबार द्वीप में 11 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 10 लोग इस संक्रामक रोग की चपेट में आए।

गोवा में संक्रमण के सात मामले सामने आए। इसके बाद पुडुचेरी में पांच मामले सामने आए। मणिपुर में दो जबकि त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामले सामने आए। 

Web Title: coronavirus Total 720 people have tested positive for COVID 19 in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे