Coronavirus in India: बीते 24 घंटे में ठीक हुए 51255 कोरोना मरीज, सामने आए 54736 केस; देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 17 लाख के पार

By स्वाति सिंह | Published: August 1, 2020 09:41 AM2020-08-01T09:41:46+5:302020-08-02T14:43:18+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,94,374 हो गई है। सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 16,95,988 मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Taja Updates: Single-day spike of 57,117 positive cases & 764 deaths in India in the last 24 hours. | Coronavirus in India: बीते 24 घंटे में ठीक हुए 51255 कोरोना मरीज, सामने आए 54736 केस; देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 17 लाख के पार

पिछले 24 घंटों में 764 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 36,511 हो गई है।

Highlightsदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 16,95,988 मामले सामने आए हैं।देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,94,374 हो गई है।

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के एक दिन में 54,735 मामले सामने आने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11 लाख से ऊपर हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इससे महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं, जबकि बीमारी से एक दिन में 853 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है जबकि देश में 5,67,730 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है। 

कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत

डेटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, एक अगस्त तक देश में कुल 1,98,21,831 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 4,63,172 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

 संक्रमण से 853 और लोगों की मौत के मामलों में से 322 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 99 तमिलनाडु में, 98 कर्नाटक में, 58 आंध्र प्रदेश में, 48 पश्चिम बंगाल में, 47 उत्तर प्रदेश में, 26 दिल्ली में, 23 गुजरात में, 19 पंजाब में, 16 राजस्थान में, 13 बिहार में, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में 11-11 और ओडिशा में 10 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में नौ, केरल में आठ, हरियाणा और झारखंड में सात-सात, असम, चंडीगढ़, गोवा और उत्तराखंड में तीन-तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी और तेलंगाना में दो-दो तथा मणिपुर में एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हुई।

देश में कोरोना से अब तक 36,511 मौत हुई 

कुल 37,364 मौत के मामलों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 15,316, तमिलनाडु में 4,034, दिल्ली में 3,989, गुजरात में 2,464, कर्नाटक में 2,412, उत्तर प्रदेश में 1,677, पश्चिम बंगाल में 1,629, आंध्र प्रदेश में 1,407 और मध्य प्रदेश में 876 लोगों की मौत हुई है। अब तक राजस्थान में 690 , तेलंगाना में 530, हरियाणा में 428, पंजाब में 405, जम्मू-कश्मीर में 388, बिहार में 309, ओडिशा में 187, झारखंड में 113, असम में 101, उत्तराखंड में 83 और केरल में 81 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

छत्तीसगढ़ में 55, पुडुचेरी में 51, गोवा में 48, त्रिपुरा में 23, चंडीगढ़ में 18, हिमाचल प्रदेश में 14, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख में सात-सात, मणिपुर में छह, मेघालय और नगालैंड में पांच-पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा एवं नागर हवेली और दमन और दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई । स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है।

English summary :
Coronavirus Outbreak India: The total number of patients of this disease reached around 17 lakh on Saturday after the highest number of 57, 117 cases of Covid-19 in one day in the country. Just two days before this, there were 1.5 million cases of infection in the country.


Web Title: Coronavirus Taja Updates: Single-day spike of 57,117 positive cases & 764 deaths in India in the last 24 hours.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे